scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशरात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइल से शुक्रवार रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:

प्रादे70 मोदी दूसरी लीड सुरक्षा बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस के लिए ‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’ का विचार रखा

सूरजकुंड (हरियाणा),प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पुलिस के लिए ‘‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’’ का विचार प्रस्तुत किया और कहा कि यह उनकी तरफ से एक विचार मात्र है और वह इसे राज्यों पर थोपने का प्रयास नहीं कर रहे हैं।

अर्थ66 मोदी लीड इस्पात

आईएनएस विक्रांत भारतीय इस्पात उद्योग की कुशलता का एक उदाहरण: मोदी

सूरत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि विनिर्माण के क्षेत्र में भारतीय इस्पात उद्योग द्वारा हासिल की गई दक्षता के कारण पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ को घरेलू क्षमता और प्रौद्योगिकी की मदद से बनाया जा सका।

प्रादे132 उप्र आजम सदस्यता

आजम खान की उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता रद्द

लखनऊ, भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने यह घोषणा की।

पेलोसी पति लीड हमला

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के घर में घुसकर उनके पति पर हमला किया गया

वाशिंगटन, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष (स्पीकर) नैंसी पेलोसी के सैन फ्रांसिस्को स्थित आवास में शुक्रवार तड़के एक हमलावर ने घुसकर उनके पति के साथ मारपीट की।

प्रादे113 कर्नाटक अरबी विद्यालय सर्वेक्षण

कर्नाटक सरकार ने अरबी स्कूलों के सर्वेक्षण का आदेश दिया

मेदिकेरी (कर्नाटक), कर्नाटक सरकार ने राज्य शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित पाठ्यक्रम का कथित तौर पर अनुसरण नहीं करने को लेकर अरबी विद्यालयों के सर्वेक्षण का आदेश दिया है।

दि49 यूजीसी एआईसीटीई लीड एडटेक

विदेशी विश्वविद्यालयों के सहयोग से पेश ऑनलाइन पीएचडी पाठ्यक्रम मान्य नहीं: यूजीसी

नयी दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि विदेशी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से ‘एडटेक’ कंपनियों द्वारा पेश ऑनलाइन पीएचडी पाठ्यक्रम मान्य नहीं हैं।

दि45 रक्षा राजनाथ लद्दाख

राजनाथ ने पूर्वी लद्दाख में बुनियादी ढांचों की 75 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख, जम्मू कश्मीर, अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम में 2,180 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल, सड़क और हेलीपैड सहित बुनियादी ढांचे की 75 परियोजनाएं शुक्रवार को राष्ट्र को समर्पित की।

प्रादे66 बिहार उपचुनाव भाजपा

चिराग राजग के सहयोगी हैं, बिहार उपचुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे : संजय जायसवाल

पटना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि चिराग पासवान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी हैं और राज्य के मोकामा एवं गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

प्रादे122 कर्नाटक में एक करोड़ से अधिक लोगों ने छह शास्त्रीय कन्नड़ गीत गाए

बेंगलुरू, कर्नाटक में आयोजित ‘कोटि कांता गायन’ कार्यक्रम को शुक्रवार को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और अनुमान है कि राज्यभर में विभिन्न स्थानों, देश और विदेश में भी एक साथ लगभग एक करोड़ से अधिक लोगों ने छह शास्त्रीय कन्नड़ गीत गाए।

प्रादे82 महाराष्ट्र आतंकवाद दूसरी लीड जयशंकर

मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें सजा नहीं दी गई : जयशंकर

मुंबई, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें सजा नहीं दी गई है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के परिणाम को अन्यों की तुलना में कहीं बेहतर समझता है।

प्रादे125 ईरान नोबेल निष्कासन

रूस व बेलारूस के बाद ईरान को भी नोबेल पुरस्कार समारोह से बाहर किया गया

कोपेनहेगन, रूस व बेलारूस के बाद अब ईरान को भी नोबेल पुरस्कार समारोह से बाहर कर दिया गया है। प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कारों का प्रबंधन करने वाले निजी फाउंडेशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वि30 पाक खान लीड मार्च

मैं मौन रहूंगा, देश को ‘नुकसान’ नहीं पहुंचाना चाहता: आईएसआई प्रमुख के बयान पर बोले इमरान

(सज्जाद हुसैन)

लाहौर/इस्लमाबाद, इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘मौन’ रहेंगे क्योंकि वह देश और इसकी संस्थाओं को ‘नुकसान’ नहीं पहुंचाना चाहते।

वि20रूस पुतिन भारत

पुतिन ने भारत के साथ रिश्तों को खास बताया, ‘स्वतंत्रत विदेश नीति के लिए मोदी की प्रशंसा की

मॉस्को, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनके देश के भारत के साथ रिश्ते खास हैं और दोनों राष्ट्रों ने सदैव एक-दूसरे का समर्थन किया है व भविष्य में भी यह जारी रहेगा। उन्होंने राष्ट्र हित में ‘‘स्वतंत्र विदेश नीति’’ पर चलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा की है।

वि36 चीन वांग रुस

कांग्रेस में तीसरे कार्यकाल के लिए शी की जीत के बाद चीन ने पुतिन के प्रति पूर्ण समर्थन दोहराया

बीजिंग, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की अहम बैठक ‘कांग्रेस’ के बाद रूस के प्रति अपनी रणनीति में बदलाव की संभावना की खबरों को खारिज करते हुए चीन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति अपना दृढ समर्थन दोहराया है। सीपीसी की इसी कांग्रेस ने पांच साल के रिकार्ड तीसरे कार्यकाल को लेकर राष्ट्रपति शी चिनपिंग पर मुहर लगायी थी।

खेल17खेल गोल्फ एमेच्योर भारत

कृष्णव, शौर्या और आर्यन ने कट में जगह बनायी

चोनबुरी (थाईलैंड), भारत के दो प्रतिभाशाली एमेच्योर गोल्फर शौर्या भट्टाचार्य और आर्यन रूपा आनंद ने शुक्रवार को यहां 13वीं एशियाई पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए कट हासिल किया।

खेल23 खेल हॉकी लीड भारत

भारत ने सुल्तान जोहोर कप के फाइनल के लिये क्वालीफाई किया

जोहोर (मलेशिया) , भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम राउंड रॉबिन चरण में दूसरे स्थान पर रहने के बाद सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी जहां उसकी भिड़ंत आस्ट्रेलिया से होगी।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments