scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) शनिवार को ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं:

वि11 पेगासस भारत इजराइल लीड रिपोर्ट

भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए सौदे के केंद्र बिंदु थे पेगासस एवं एक मिसाइल प्रणाली: अमेरिकी मीडिया

न्यूयॉर्क, इजराइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए लगभग दो अरब डॉलर के हथियार एवं खुफिया उपकरण सौदे के ”केंद्र बिंदु” थे। अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी एक खबर में यह दावा किया।

दि12 पेगासस दूसरीलीड प्रतिक्रिया

पेगासस के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार, संसद के भीतर उनकी जवाबदेही तय करने की मांग करेंगे: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने पेगासस स्पाईवेयर से संबंधित ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर ‘देशद्रोह करने’ और संसद एवं उच्चतम न्यायालय के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि वह आगामी बजट सत्र के दौरान संसद के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जवाबदेही तय करने की मांग करेगी क्योंकि ‘‘वह खुद इस स्पाईवेयर की खरीद के एवं इसके गैरकानूनी उपयोग के लिए जिम्मेदार हैं।’’

दि18 लोस दलबदल विरोध

लोकसभा अध्यक्ष ने शिशिर अधिकारी, कृष्ण राजू के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू की

नयी दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तृणमूल कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस द्वारा अपने नेताओं-क्रमश: शिशिर अधिकारी तथा के. रघुराम कृष्ण राजू के खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के तहत दी गईं याचिकाओं को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है।

प्रादे43 उप्र चुनाव शाह

अखिलेश को उप्र की कानून-व्यवस्था पर झूठ बोलते हुए लज्जा भी नहीं आती: अमित शाह

मुजफ्फरनगर (उप्र), केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें (अखिलेश) उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में ‘झूठ’ बोलते हुए ‘लाज’ (शर्म) भी नहीं आती है, जबकि हकीकत यह है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने कार्यकाल में फले-फूले अपराधियों और माफियाओं को खदेड़ दिया है।

चुनाव10 चुनाव उप्र अखिलेश

उप्र चुनावों के नतीजे चौंकाने वाले नहीं होंगे, असली झटका गुजरात में मिलेगा, अखिलेश का दावा

गाजियाबाद, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में सरकार बनाने का भरोसा जताते हुए शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे चौंकाने वाले नहीं होंगे और दावा किया कि इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में “असली आश्चर्य” होगा।

अर्थ8 एसबीआई भर्ती

एसबीआई ने गर्भवती महिलाओं की भर्ती संबंधी सर्कुलर को ठंडे बस्ते में डाला

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गर्भवती महिलाओं की भर्ती से संबंधित सुर्कलर को ठंडे बस्ते में डालने का शनिवार को फैसला किया। इस सर्कुलर को लेकर एसबीआई को विभिन्न क्षेत्रों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।

वि16 पाक भारत अफगान गेहूं

पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान के लिये गेहूं की खेप फरवरी से भेजना शुरू करेगा भारत

इस्लामाबाद, संकटग्रस्त अफगानिस्तान के लिये पाकिस्तान के रास्ते भारत की तरफ से गेहूं की खेप भेजने की शुरुआत अगले महीने होने की उम्मीद है। मीडिया में शनिवार को आई खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान ने महीनों की चर्चा के बाद अफगानिस्तान के लिये गेहूं की आपूर्ति के तौर-तरीकों पर सहमति व्यक्त की है।

वि5 अमेरिका रूस यूक्रेन

यूक्रेन में पुतिन के पास अब कई विकल्प हैं: ऑस्टिन

वाशिंगटन, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन की सीमा के निकट बड़ी संख्या में रूसी बलों को तैनात किया जा चुका है और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास अब कई सैन्य विकल्प हैं।

खेल22 खेल टेनिस ओपन दूसरी लीड बार्टी

बार्टी ने आस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर घरेलू देश के 44 साल के सूखे को खत्म किया

मेलबर्न, ऐश बार्टी ने आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में शनिवार को डेनियल कोलिन्स को 6-3, 7-6 से हराकर मेजबान देश का यहां महिला एकल खिताब का 44 साल का इंतजार खत्म किया ।

खेल13 खेल बैडमिंटन भारत टीम

लक्ष्य, मालविका बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे

नयी दिल्ली, इंडिया ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन और सैयद मोदी इंटरनेशनल की उपविजेता मालविका बंसोड़ 15 से 20 से फरवरी तक मलेशिया के शाह आलम में खेली जाने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम की अगुवाई करेंगे।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:-

वि13 डब्ल्यूएचओ टेड्रोस चुनौती

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस के सामने एक ऐसी चुनौती, जिससे सभी मानवतावादी भली भांति परिचित हैं

मैनचेस्टर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2017 में डॉ. टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस को अपना महानिदेशक नियुक्त किया था।

वि8 वायरस बच्चे जांच

कोविड-19 : स्कूल खुलने पर अपने बच्चे की रैपिड एंटीजन जांच कैसे करें

मेलबर्न, कई देशों में अगले सप्ताह से स्कूलों के खुलने के साथ ही कई माता-पिता रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) का इस्तेमाल कर घर पर ही अपने बच्चों की कोविड-19 की जांच करेंगे।

वि6 मच्छर विशेषज्ञ

क्यूरियस किड्स: क्या होगा अगर दुनिया से सारे मच्छर खत्म हो जाएं?

जोहानिसबर्ग, ‘क्यूरियस किड्स’ बच्चों के लिये शुरू की गई एक श्रृंखला है, जिसमें हम विशेषज्ञों से बच्चों के सवालों के जवाब पूछते हैं। इस श्रृंखला के तहत केन्या के डियानी की निवासी निको (चार) ने पूछा कि यदि दुनिया से सारे मच्छर खत्म हो जाएं, तो क्या होगा?

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments