नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) मंगलवार को ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं:
दि23 मोदी मतदान
प्रधानमंत्री ने अधिक मतदान, ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर चर्चा की जरूरत बताई
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में और विशेष रूप से शिक्षित और समृद्ध समझे जाने वाले शहरी क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत पर चिंता जताते हुए मंगलवार को कहा कि भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र में यह स्थिति बदलनी चाहिए।
चुनाव8 चुनाव लीड भाजपा शामिल
भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह
नयी दिल्ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
चुनाव16 चुनाव प्रियंका साक्षात्कार योगी
भाजपा ने योगी को उनकी जगह दिखाने का प्रयास किया, वहां सिर्फ एक सर्वोच्च नेता हो सकता है: प्रियंका
नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाए जाने की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि भाजपा का यह कदम इस बात संकेत देता है कि सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व अपनी ‘अधिनायकवादी व्यवस्था’ में योगी को उनकी जगह दिखाने का प्रयास कर रहा है, क्योंकि वहां सिर्फ एक ही सर्वोच्च नेता (सुप्रीम लीडर) हो सकता है।
दि39 चुनाव प्रियंका साक्षात्कार ध्रुवीकरण
भाजपा और सपा दोनों को ध्रुवीकरण भाता है, लोगों को दूसरी तरह की राजनीति की जरूरत: प्रियंका गांधी
नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) दोनों को ध्रुवीकरण भाता है क्योंकि इसके जरिये वे अपने वोट आधार को मजबूत बनाते हैं।
दि29 न्यायालय लीड मुफ्त सेवाएं
न्यायालय का अतार्किक मुफ्त सेवाओं के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर केंद्र, निर्वाचन आयोग को नोटिस
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने चुनाव से पहले सार्वजनिक कोष से ‘‘अतार्किक मुफ्त सेवाएं एवं उपहार’’ वितरित करने या इसका वादा करने वाले राजनीतिक दलों का चुनाव चिह्न जब्त करने या उनका पंजीकरण रद्द करने का दिशा-निर्देश देने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर केंद्र और निर्वाचन आयोग से मंगलवार को जवाब मांगा।
प्रादे61 कश्मीर लीड ग्रेनेड
श्रीनगर में सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड हमला, चार घायल
श्रीनगर, गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले, मंगलवार को यहां हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका जिससे चार लोग घायल हो गए।
अर्थ7 पनगढ़िया अर्थव्यवस्था
भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के व्यवधानों से ‘काफी हद तक’ उबर गई है: पनगढ़िया
नयी दिल्ली, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के चलते पैदा हुए व्यवधानों से ‘काफी हद तक’ उबर गई है और उम्मीद जताई कि यह सुधार जारी रहेगा तथा 7-8 प्रतिशत की वृद्धि दर फिर बहाल हो जाएगी।
चुनाव17 चुनाव कांग्रेस बालियान
केंद्रीय मंत्री बालियान ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ नारा लगाया, माफी मांगे भाजपा: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को भाजपा पर ‘ब्राह्मण विरोधी’ होने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ का नारा लगाया है, जिसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।
दि33 गणतंत्र दिवस परेड
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होगा 75 विमानों का ‘फ्लाई-पास्ट’ : रक्षा मंत्रालय
नयी दिल्ली, रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के 75 विमानों का भव्य फ्लाई-पास्ट, प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से चयनित 480 नर्तकों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन, 75 मीटर लंबाई के 10 स्क्रॉल का प्रदर्शन और 10 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाने जैसे कार्यक्रम बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होंगे।
अर्थ45 परिणाम एलआईसी
एलआईसी का पहली छमाही का शुद्ध लाभ 1,437 करोड़ रुपये हुआ
मुंबई, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 1,437 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 6.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। उल्लेखनीय है कि एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जल्द आने की उम्मीद है।
प्रादे58 बंगाल लीड राज्यपाल विधानसभा अध्यक्ष
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हालात भयावह: राज्यपाल धनखड़
कोलकाता, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात को ‘डरावना’ बताते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य की जनता को स्वतंत्रता और निडरता से अपना वोट डालने की भी आजादी नहीं है।
वि17 अमेरिका रूस यूक्रेन सैनिक
रूस की गतिविधियों को लेकर चिंता के बीच अमेरिका ने 8,500 सैनिकों को तैयार रहने का आदेश दिया
वाशिंगटन, रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने की आशंकाओं को लेकर बढ़ती चिंता के बीच पेंटागन ने 8,500 सैनिकों को नाटो बल के हिस्से के रूप में यूरोप में तैनात होने के लिए तैयार रहने को कहा है।
खेल13 खेल टेनिस लीड ओपन
शापोवालोव को हराकर नडाल आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में
मेलबर्न, रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम पुरूष एकल खिताब जीतने की दहलीज पर खड़े रफेल नडाल ने डेनिस शापोवालोव को पांच सेट और चार घंटे के मैराथन मुकाबले में हराकर सातवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:-
वि19 स्वास्थ्य डिमेंशिया
जीवन शैली में बदलाव करके दिल को मजबूत करें, डिमेंशिया के खिलाफ मस्तिष्क भी होगा सक्षम
सिडनी, जब हम मनोभ्रंश या डिमेंशिया के बारे में सोचते हैं, तो यह सोचकर परेशान हो जाते हैं कि बीमारी पर नियंत्रण मुमकिन नहीं है, लेकिन राहत देने वाली खबर यह है कि अगर हम अपनी स्वास्थ्य आदतों को बदल दें तो 40% तक डिमेंशिया को रोका जा सकता है या इसमें देरी की जा सकती है।
वि22 वायरस-वैक्सीन-ओमिक्रोन
क्या ओमिक्रोन की वैक्सीन कोविड पर काबू पाने में मददगार होगी?
डार्लिंगहर्स्ट (ऑस्ट्रेलिया), पिछले साल नवंबर में, आस्ट्रेलियाई लोगों को यह उम्मीद होने लगी थी कि अब कोविड उनके रोजमर्रा के कामकाज का निर्धारण नहीं करेगा।
वि16 वायरस-लक्षण-परीक्षण
कोविड: लक्षण वाले कुछ लोग परीक्षण क्यों नहीं कराते
लंदन, कोविड लक्षणों वाले लोगों का परीक्षण करना ब्रिटेन के महामारी से निपटने के प्रयासों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, जो वायरस वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें अलग थलग करके संचरण को कम करता है। लेकिन इसका प्रभावी होना, लक्षणों वाले लोगों के टेस्टिंग कराने पर निर्भर करता है, जो एक स्पष्ट प्रश्न उठाता है: वास्तव में बीमारी के लक्षणों वाले लोगों का कितना अनुपात परीक्षण कराता है?
भाषा
अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.