नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) सोमवार को ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं:
दि21 मोदी बाल पुरस्कार
‘वोकल फोर लोकल’ के आह्वान को बल देने आगे आएं बच्चें: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का ‘‘बहुत बड़ा श्रेय’’ बच्चों को देते हुए सोमवार को उनसे ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के संकल्प को मजबूती देने के लिए ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ अभियान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
दि36 कांग्रेस लीड गरीबी
केंद्र की ‘आर्थिक महामारी’ के शिकार बने गरीब, बजट आर्थिक असमानता दूर करने पर केंद्रित हो: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने आर्थिक असमानता बढ़ने का दावा करने वाले एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के शिकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोग बने हैं।
दि42 चुनाव लीड भाजपा पंजाब
पंजाब में भाजपा 65 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पंजाब लोक कांग्रेस 37, शिअद (संयुक्त) 15 सीटों पर : नड्डा
नयी दिल्ली, आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 65 सीटों पर जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस 37 और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
प्रादे74 नगालैंड असम सीमा विवाद
सीमा विवाद पर अदालत के बाहर समाधान के लिए तैयार हैं नगालैंड और असम : रियो
कोहिमा, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को यहां कहा कि उनकी और असम की सरकारें पूर्वोत्तर के दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच लंबे समय से लंबित अंतर-राज्यीय सीमा विवाद का अदालत से बाहर समाधान करने को तैयार हैं।
प्रादे66 पश्चिम बंगाल तृणमूल बोस
केंद्र नेताजी को प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में मान्यता दे : तृणमूल
कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस को देश के पहले प्रधानमंत्री के रूप में मान्यता देनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव घोष ने कहा कि नेताजी अक्टूबर 1943 में गठित आजाद भारत की अस्थायी सरकार के प्रमुख बने थे।
चुनाव3 चुनाव पंजाब अमरिंदर सिद्धू
अमरिंदर का दावा, सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए आया था पाकिस्तान से संदेश
नयी दिल्ली, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए उनके पास पाकिस्तान से संदेश आया था।
अर्थ23 एयर इंडिया हस्तांतरण
इस सप्ताह के अंत तक टाटा की हो जाएगी एयर इंडिया
नयी दिल्ली, एयर इंडिया को इस सप्ताह के अंत तक टाटा समूह को सौंपा जा सकता है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वि28 यूएई तीसरी लीड मिसाइल
यूएई ने अबू धाबी पर दागी गईं दो बैलिस्टिक मिसाइल नष्ट कीं
दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाने के लिए हूती विद्रोही समूह द्वारा दागी गईं दो बैलिस्टिक मिसाइलों को सोमवार सुबह बीच में ही रोक कर नष्ट कर दिया। यह घटना दुर्लभ ड्रोन और मिसाइल हमले में दो भारतीयों तथा एक पाकिस्तानी नागरिक के मारे जाने के कुछ दिन बाद हुई है।
वि24 अमेरिका लीड यूक्रेन
अमेरिका ने यूक्रेन स्थित दूतावास में कार्यरत अपने कर्मियों के परिवारों को देश छोड़ने का आदेश दिया
वाशिंगटन, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत सभी अमेरिकी कर्मियों के परिवारों को रूसी हमले के बढ़ते खतरों के बीच रविवार को देश छोड़ने का आदेश दिया।
खेल24 खेल आईसीसी दूसरी लीड पुरस्कार
बाबर आजम, जो रूट, लिजेले ली ने आईसीसी के शीर्ष पुरस्कार जीते
दुबई, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोमवार को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया जबकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी बने जिन्होंने भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया ।
खेल11 खेल लीड ओपन
मेदवेदेव , कोलिंस आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में
मेलबर्न, अमेरिकी ओपन चैम्पियन दानिल मेदवेदेव ने मैक्सिम क्रेसी को 6 . 2, 7 . 6, 6 . 7, 7 . 5 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:-
वि16 जलवायु परिवर्तन सुनामी
जलवायु परिवर्तन के कारण इन पांच तरीकों से बढ़ सकता है सुनामी का खतरा
पर्थ, टोंगा और हंगा टोंगा-हंगा हपाई द्वीपों के आसपास पानी के अंदर ज्वालामुखी फटने की घटना के कारण प्रशांत क्षेत्र के चारों ओर के देशों में सुनामी का प्रभाव दिखाई दिया है और पेरू में तो 21 समुद्र तटों पर तेल बिखरने की भयावह घटना सामने आई।
वि17 रूस यूक्रेन अमेरिका
रूस यूक्रेन पर आक्रमण क्यों कर सकता है, इसके बारे में पांच चीजें जाने और अमेरिका क्यों शामिल है
फ्लोरिडा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 19 जनवरी 2022 को कहा था कि वह समझते हैं कि रूस यूक्रेन पर हमला करेगा और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेताया कि वह ऐसा करने पर पछताएंगे। उन्होंने यह बात महीनों के तनाव के बाद कही थी।
वि27 टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट
टोंगा में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वायुमंडल घंटी की तरह बज उठा
होनोलूलू, हंगा टोंगा-हंगा हपाई 15 जनवरी को जबर्दस्त ज्वालामुखी विस्फोट का गवाह बना। इससे निकलने वाली तीव्र ऊर्जा से समुद्र में सुनामी की विशाल लहरें उठीं, जिन्होंने अमेरिका के पश्चिमी तट तक तबाही मचाई। साथ ही वायुमंडल में ऐसी भूकंपीय तरंगें पैदा कीं, जो जल्द ही दुनियाभर में फैल गईं।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.