नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) रविवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
चुनाव14 उप्र चुनाव चौथी लीड मतदान प्रतिशत तीन बजे
उप्र विधानसभा चुनाव: पांचवें चरण में अपराह्न तीन बजे तक 46 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार अपराह्न तीन बजे तक औसतन 46.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
चुनाव10 चुनाव लीड उप्र मोदी
यूक्रेन में फंसे हर भारतीय को वापस लाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं: मोदी
बस्ती (उप्र), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दिन-रात काम कर रही है।
अर्थ22 वित्त मंत्रालय बैंक
सार्वजनिक क्षेत्र के कमजोर बैंकों में पूंजी डालेगी सरकार
नयी दिल्ली, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक जैसे कमजोर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को सरकार से प्रस्तावित पूंजी सहायता का बड़ा हिस्सा मिलेगा।
दि20 विमानन एअर इंडिया दूसरी लीड यूक्रेन
एअर इंडिया के दो विमान यूक्रेन से 490 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचे
नयी दिल्ली, एअर इंडिया की दो निकासी उड़ानें यूक्रेन में फंसे 490 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से रविवार तड़के दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचीं। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वि27 रूस यूक्रेन लीड आक्रमण
रूसी सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में घुसी
कीव, कई हवाई अड्डों, ईंधन केंद्रों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद रूसी सेना रविवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में दाखिल हो गयी।
चुनाव12 चुनाव उप्र मोदी देवरिया
उप्र का चुनाव ‘घोर परिवारवादियों’ और ‘घनघोर राष्ट्रभक्तों’ के बीच : मोदी
देवरिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मौजूदा चुनाव ‘घोर परिवारवादियों’ और ‘घनघोर राष्ट्रभक्तों’ के बीच है।
दि18 यूक्रेन जयशंकर निकासी
बुखारेस्ट से 198 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना
नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि रोमानिया की राजधानी बखारेस्ट से 198 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही चौथी उड़ान रविवार को भारत के लिए रवाना हो गयी है।
अर्थ29 यूक्रेन एयर इंडिया खर्च
यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के अभियान की लागत प्रति घंटा सात-आठ लाख रुपये : एअर इंडिया
मुंबई, यूक्रेन में फंसे सैकड़ों भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए संचालित की जा रही एअर इंडिया की उड़ानों पर सात-आठ लाख रुपये प्रति घंटे की दर से लागत आ रही है।
प्रादे60 असम कोविंद काज़ीरंगा
राष्ट्रपति ने असम के लोगों से वन्यजीव संरक्षण की दिशा में काम करने का आग्रह किया
काज़ीरंगा (असम), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को असम के लोगों और सरकार से वन्यजीव संरक्षण की दिशा में काम करने का आग्रह किया।
प्रादे37 चुनाव उप्र अखिलेश
जनता ने फैसला कर लिया है ‘बाबा जी’ को वापस मठ में भेज देंगे: अखिलेश यादव
गोरखपुर/ देवरिया (उप्र), समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने ‘‘बाबा जी’’ को वापस मठ में भेजने का फैसला कर लिया है।
वि7 अमेरिका सहयोगी रूस स्विफ्ट
अमेरिका व उसके सहयोगी ‘स्विफ्ट’ से ‘चुनिंदा’ रूसी बैंकों को करेंगे अलग
वाशिंगटन, यूक्रेन पर रूसी हमले के मद्देनजर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों एवं साझेदारों ने वैश्विक वित्तीय तंत्र ‘स्विफ्ट’ वित्तीय प्रणाली से प्रतिबंधित रूसी बैंकों को अलग करने और रूस के केंद्रीय बैंक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कदम लागू करने का फैसला किया है।
खेल26 खेल रणजी लीड ग्रुप बी
शाहबाज के हरफनमौला खेल से बंगाल ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
कटक, शाहबाज अहमद के हरफनमौला खेल के दम पर बंगाल ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में हैदराबाद को 72 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.