नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से रविवार को दोपहर ढाई बजे तक जारी महत्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं –
दि6 वायरस लीड मामले
कोविड-19: देश में पिछले 676 दिन में दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या
नयी दिल्ली, भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,116 नए मामले सामने आए, जो पिछले 676 दिनों में संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,90,991 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 38,069 रह गई है।
दि9 यमुना प्रदूषण
यमुना में दिसंबर के अंत तक गंदा पानी गिरना बंद हो जाएगा: एनएमसीजी अधिकारी
नयी दिल्ली,दिसंबर माह के अंत तक यमुना में गंदा पानी गिरना बंद हो जाएगा क्योंकि गंदा पानी बहाने वाले सभी नालों को बंद कर दिया जाएगा और इस पानी को अवजल शोधन संयंत्र (एसटीपी) की ओर मोड़ा जाएगा।
प्रादे18 महाराष्ट्र फडणवीस पुलिस
मुंबई पुलिस फोन टैपिंग मामले में बयान दर्ज करने के लिए फडणवीस के घर पहुंची
मुंबई, बीकेसी साइबर पुलिस की टीम रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर कथित गैर कानूनी फोन टैपिंग मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रादे17 उप्र अदालत मथुरा
मथुरा विवाद को लेकर खारिज याचिका बहाल
प्रयागराज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर कथित तौर पर निर्मित शाही ईदगाह को हटाने की मांग वाली याचिका बहाल कर दी है। इस याचिका की बहाली का आदेश 17 फरवरी 2022 को पारित किया गया।
प्रादे27 महाराष्ट्र राणे प्राथमिकी
शरद पवार पर विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायक नितेश राणे, उनके भाई के खिलाफ प्राथमिकी
मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के विधायक नितेश राणे और उनके भाई नीलेश राणे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वि8 वायरस चीन
चीन में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या दो साल में सबसे अधिक, करीब दो हजार नए मरीज मिले
बीजिंग, चीन में कोविड-19 के दैनिक मामले शनिवार को दो साल में सबसे अधिक दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि करीब दो हजार नए मामले आए हैं जिनमें बीजिंग के 20 संक्रमित शामिल हैं।
वि4 मलेशिया प्रधानमंत्री चुनाव
मलेशिया की सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य चुनाव में फिर से बड़ी जीत दर्ज की
कुआलालंपुर, मलेशिया के प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी की मलय पार्टी ने सत्तारूढ़ दल में अपने सहयोगियों और विपक्ष को हराकर जोहोर राज्य के चुनाव में शानदार जीत हासिल की है।
वि6 यूक्रेन गोलाबारी
शरणार्थियों के काफिले पर गोलाबारी में यूक्रेन के सात लोगों की मौत
कीव,शरणार्थियों के काफिले पर रूसी गोलाबारी में एक बच्चे सहित यूक्रेन के सात लोगों की मौत हो गयी। हमले के बाद यह काफिला वापस लौटने के लिए मजबूर हो गया।
वि9 रूस यूक्रेन हमला
कीव के पास रूस का हमला बढ़ा, सहायता काफिले को रोका गया
मारियुपोल (यूक्रेन), रूस ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है और देश के दक्षिण में मारियुपोल पर शिकंजा और कसते हुए राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है।
अर्थ12 भारत वृद्धि रिपोर्ट
मॉर्गन स्टेनली ने 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.9 प्रतिशत किया
नयी दिल्ली, अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को आधा प्रतिशत घटाकर 7.9 प्रतिशत कर दिया है।
अर्थ11 सोना आयात
चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में सोने का आयात बढ़कर 45 अरब डॉलर पर
नयी दिल्ली,देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) में 73 प्रतिशत बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
खेल5 खेल टेनिस इंडियन वेल्स
इंडियन वेल्स में मेदवेदेव और नडाल ने अपने मुकालबे जीते
इंडियन वेल्स,विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने बीएनपी परीबस ओपन के दूसरे दौर में टॉमस मैकहैक को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
खेल4 खेल विंडीज इंग्लैंड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ड्रा
सेंट जोंस, इंग्लैंड ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अंतिम दिन पारी घोषित करने का फैसला किया, पर वेस्टइंडीज ने चार विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद पहला टेस्ट ड्रा करा लिया।
भाषा
धीरज शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.