scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) मंगलवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि13रक्षा जर्मनी भारत राजनाथ

राजनाथ ने जर्मनी के रक्षा मंत्री पिस्टोरियस से वार्ता की

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जर्मनी के अपने समकक्ष बोरिस पिस्टोरियस से मंगलवार को व्यापक चर्चा की और द्विपक्षीय रक्षा तथा सामरिक संबंध मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया।

वि9नामीबिया जयशंकर

भारत, नामीबिया के लिए वैश्विक मंच पर सहयोग करने का वक्त: जयशंकर

विंडहोक (नामीबिया), विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उच्च ब्याज दरों के साथ ऋण संकट और तनावपूर्ण भू-राजनीतिक स्थितियों जैसे कारकों से पैदा हुए ‘बहुत चुनौतीपूर्ण’ अंतरराष्ट्रीय हालात के बीच भारत तथा नामीबिया जैसे देशों के लिए वैश्विक मंच पर सहयोग के लिए एक साथ मिलकर काम करने का वक्त आ गया है।

प्रादे25बिहार लीड पुल निलंबन

बिहार : पुल मामले में निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी, कार्यपालक अभियंता निलंबित

पटना, बिहार सरकार ने दो दिन पहले हुई एक पुल ढहने की घटना को लेकर इसकी निर्माण कंपनी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है और संबंधित कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।

प्रादे13मणिपुर हिंसा

मणिपुर में बीएसएफ के एक जवान की मौत, असम राइफल्स के दो जवान घायल : सेना

इंफाल, मणिपुर के सेरौ इलाके में विद्रोहियों के साथ गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान मारा गया और असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अर्थ7पंजाब बिजली मान

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र को पत्र लिखा, अतिरिक्त 1,000 मेगावॉट बिजली मांगी

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आगामी धान के मौसम के लिए अतिरिक्त 1,000 मेगावॉट (एमडब्ल्यू) बिजली की मांग की है।

अर्थ9पाकिस्तान कर्ज

पाकिस्तान सरकार का कर्ज 34 प्रतिशत बढ़कर 58.6 लाख करोड़ रुपये हुआ

इस्लामाबाद, पाकिस्तान सरकार का कर्ज सालाना आधार पर 34.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ अप्रैल अंत में 58.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है। देश के केंद्रीय बैंक की हाल ही में जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

वि14चीन अमेरिका

अमेरिका, चीन के वरिष्ठ राजनयिकों ने तनाव कम करने के लिए ‘स्पष्ट’ वार्ता की

ताइपे (ताइवान),अमेरिका और चीन के वरिष्ठ राजनयिकों ने बीजिंग में ‘‘स्पष्ट और सार्थक’’ चर्चा की तथा तनाव को संघर्ष में बदलने से बचने के लिए संवाद के माध्यम खुले रखने पर सहमति जतायी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वि11यूक्रेन लीड रूस

यूक्रेन ने रूस पर एक प्रमुख बांध को विस्फोट से उड़ाने का आरोप लगाया, बाढ़ की चेतावनी दी

कीव, यूक्रेन ने मंगलवार को रूसी बलों पर दक्षिण यूक्रेन में एक प्रमुख बांध और एक पनबिजली ऊर्जा केंद्र को विस्फोट से उड़ाने का आरोप लगाया और नाइपर नदी के तटीय इलाकों के निवासियों को निचले क्षेत्रों में बाढ़ आने की चेतावनी देते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।

खेल8खेल डब्ल्यूटीसी कोहली

कोहली ने कहा, ऑस्ट्रेलिया अब भारत को हल्के में नहीं लेता, टेस्ट टीम के रूप में सम्मान मिला

लंदन, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दो बार हराकर काफी सम्मान हासिल किया है और अब उन्हें पारंपरिक प्रारूप में हल्के में नहीं लिया जाता।

खेल6खेल निशानेबाजी सरनोबत

राही सरनोबत ने कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी चैंपियनशिप जीती

भोपाल, एशियाई खेलों की गत चैंपियन राही सरनोबत ने यहां 21वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला 25 मीटर पिस्टल का खिताब जीता।

भाषा

निहारिका नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments