नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) शुक्रवार को अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
दि17 मोदी रक्षा बजट
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा भारत, आम बजट में भी झलकती है प्रतिबद्धता: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर लगातार बल दे रहा है और इस बार के आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों में से 70 प्रतिशत घरेलू उद्योगों के लिए रखा जाना सरकार की इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
दि 26 विधि अदालत लीड न्यायाधीश
केन्द्रीय विधि सचिव दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त
नयी दिल्ली, केन्द्रीय विधि सचिव को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। ऐसा पहली बार है, जब एक केन्द्रीय विधि सचिव को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
दि19 यूक्रेन जयशंकर लीड ब्लिंकन
यूक्रेन संकट के समाधान के लिये बातचीत, कूटनीति सर्वश्रेष्ठ रास्ता : भारत
नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अलग अलग बातचीत की और इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन संकट के समाधान के लिये बातचीत और कूटनीति सबसे अच्छा रास्ता है।
प्रादे18 कश्मीर लीड मुठभेड़
शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रादे9 महाराष्ट्र अदालत मलिक
पीएमएलए अदालत ने कहा, नवाब मलिक के खिलाफ आरोप सही प्रतीत हो रहे हैं
मुंबई, धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) से संबद्ध मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने कहा है कि प्रथम दृष्टया, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ लगे आरोप सही प्रतीत हो रहे हैं।
चुनाव2 चुनाव उप्र प्रियंका रोडशो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रयागराज में किया रोड शो
प्रयागराज, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह के समर्थन में शुक्रवार को यहां रोड शो किया।
वि10 यूक्रेन लीड धमाके
यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं
कीव (यूक्रेन), यूक्रेन पर रूस के हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को राजधानी कीव में धमाकों की कई आवाजें सुनी गयीं। रूसी सैनिकों ने दूसरे दिन भी हमले जारी रखे हैं।
वि19 यूक्रेन रूसी सेना
यूक्रेनी सेना और रूसी बलों में भीषण लड़ाई जारी
कीव, रूसी बलों के उत्तर से कीव की तरफ कूच करने की खबरों के बीच यूक्रेन की सेना राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पश्चिम में दुश्मन फौज से भीषण लड़ाई लड़ रही है। सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अर्थ7 सीबीआई एनएसई लीड गिरफ्तारी
सीबीआई ने एनएसई में अनियमितता मामले में पूर्व अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में अनियमितताओं को लेकर इसके पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अर्थ9 सीतारमण उद्योग
सीतारमण ने आतिथ्य, पर्यटन क्षेत्रों के साथ बैठक की, ऋण संबंधी मुद्दों पर की चर्चा
नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके साथ ऋण संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
खेल5 खेल साहा बीसीसीआई
गांगुली और द्रविड़ पर टिप्पणी करने के लिये साहा से स्पष्टीकरण मांग सकता है बीसीसीआई
नयी दिल्ली, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से राष्ट्रीय टीम से बाहर किये जाने के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर की गयी टिप्पणी के लिये स्पष्टीकरण मांग सकता है, क्योंकि उसे लगता है कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के कारण उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है।
खेल9 खेल भारोत्तोलन भारत
चानू ने सिंगापुर में स्वर्ण जीता, 55 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों के लिये क्वालीफाई किया
सिंगापुर, भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने शुक्रवार को यहां सिंगापुर भारोत्तोलन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिये 55 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई किया।
भाषा
शोभना मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.