scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशअपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) शनिवार को अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि12 मोदी कश्मीर भूकंप

प्रधानमंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल से की बात, भूकंप से उपजे हालात की जानकारी ली

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की और शनिवार सुबह आए भूकंप के बाद के हालात का जायजा लिया।

दि4 मोदी बसंत पंचमी

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।

दि8 कांग्रेस राहुल हिजाब

हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर बेटियों का भविष्य छीना जा रहा है: राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में कुछ मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने से जुड़े विवाद के बीच शनिवार को कहा कि हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर भारत की बेटियों के भविष्य को छीना जा रहा है।

चुनाव7 चुनाव उप्र रालोद राजद्रोह

बिजनौर के रालोद उम्मीदवार के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज

बिजनौर (उप्र) : उत्तर प्रदेश में बिजनौर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के लिए राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चुनाव6 चुनाव उप्र बसपा सूची

बसपा ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को उतारा

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में गोरखपुर शहर की सीट भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है।

दि9 वायरस लीड मामले

कोरोना वायरस : भारत में संक्रमण के 1.27 लाख नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली : भारत में शनिवार को कोविड-19 के 1,27,952 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,80,664 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 13,31,648 रह गई है।

चुनाव2 चुनाव उप्र लखीमपुर पीड़ित

लखीमपुर घटना में मारे गए किसान के बेटे ने टेनी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा जताया

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) : लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को जीप के नीचे कुचलकर मारे गए किसान नछत्तर सिंह के बेटे ने क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान खड़े होने का इरादा जताया है।

चुनाव3 कांग्रेस पंजाब तिवारी

अगर स्टार प्रचारकों की सूची में नाम होता, तो मुझे हैरानी होती: मनीष तिवारी

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पंजाब विधानसभा चुनाव संबंधी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में अपना नाम शामिल नहीं होने को लेकर शनिवार को पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अगर इस सूची में उनका नाम होता, तो उन्हें हैरानी होती।

प्रादे9 कश्मीर मुठभेड़

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को यहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वि9 संयुक्त राष्ट्र भारत आतंकवाद

कट्टरपंथी विचारधाराएं और लोकतांत्रिक विचारधाराएं एक समान नहीं हैं: भारत

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने राजनीतिक विचारधाराओं और कट्टरपंथी विचारधाराओं के बीच अंतर करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा है कि राजनीतिक विचारधाराएं एक बहुलवादी लोकतांत्रिक राजनीति का हिस्सा हैं तो वहीं कट्टरपंथी विचारधाराएं आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं। भारत ने जोर देकर कहा कि दोनों को एक ही नजरिये से देखने का कोई भी प्रयास ”गलत” और ”प्रतिकूल” है।

भाषा सुरभि शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments