scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशतोमर ने 'किसान सारथी' ऐप किया लांच, कहा- कृषि सुधार जीवन में लाएंगे बदलाव, लाभ उठाएं किसान

तोमर ने ‘किसान सारथी’ ऐप किया लांच, कहा- कृषि सुधार जीवन में लाएंगे बदलाव, लाभ उठाएं किसान

उन्होंने कहा कि एक समय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि क्षेत्र का योगदान लगभग 50 प्रतिशत था, लेकिन तत्कालीन सरकारों द्वारा अपनाई गई उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण यह क्षेत्र पिछड़ गया.

Text Size:

नई दिल्ली : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किसानों से सरकार के कृषि सुधारों का लाभ उठाने का आग्रह किया और कहा कि इनका उद्देश्य न केवल उनके जीवन को बेहतर बनाना है, बल्कि कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा देना है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के कृषि क्षेत्र की नींव लगातार मजबूत कर रही है, जो पिछली सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण पिछड़ा हुआ था.

तोमर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 93वें स्थापना दिवस और पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे. मंत्री आईसीएआर के अध्यक्ष हैं.

इस अवसर पर, मंत्री ने एक राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य के साथ स्थानीय स्तर पर कृषि का समर्थन करने के लिए सूचना संचार और प्रौद्योगिकी (आईसीटी) आधारित मंच ‘किसान सारथी’ का भी शुभारंभ किया.

इस मंच के माध्यम से, विभिन्न स्तरों के अधिकारी किसान पंजीकरण, लाइव कॉल, संदेश, दी गई सलाह और लंबित सलाह आदि जैसी दैनिक गतिविधियों को देख और निगरानी कर सकते हैं.

एक आधिकारिक बयान में आईसीएआर के कार्यक्रम में तोमर के हवाले से कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कृषि सुधार, किसानों के जीवन में बदलाव लाने वाले हैं. अगर देशभर के किसान इन कृषि सुधारों का लाभ उठाते हैं तो उनके लिए भी क्रांतिकारी साबित होंगे और साथ ही साथ अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का योगदान बढ़ेगा.’

उन्होंने कहा कि एक समय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि क्षेत्र का योगदान लगभग 50 प्रतिशत था, लेकिन तत्कालीन सरकारों द्वारा अपनाई गई उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण यह क्षेत्र पिछड़ गया.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, कृषि क्षेत्र की नींव को लगातार मजबूत किया जा रहा है.’ तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की लागत कम करने, मृदा स्वास्थ्य पर ध्यान देने, सूक्ष्म सिंचाई विधियों को अपनाने, कीटनाशकों के उपयोग को कम करने और जैविक-प्राकृतिक खेती सहित कृषि क्षेत्र की समग्र प्रगति पर जोर दिया है.

उन्होंने कहा, ‘इस दिशा में आईसीएआर का विशेष महत्व और योगदान है.’ कृषि को देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार बताते हुए, तोमर ने कहा कि इस क्षेत्र ने मौजूदा कोविड संकट सहित कई प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी ताकत दिखाकर अपनी प्रासंगिकता साबित की है.

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री तथा आईसीएआर के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला ने कृषि के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन के महत्व के बारे में बात की.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कृषि मंत्रालय के सहयोग से किसानों के हित में काम करने का आश्वासन दिया.

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने युवाओं के लिए कृषि में रोजगार के अवसर पैदा करने, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और सर्वोत्तम किस्मों के बीज विकसित करने पर जोर दिया.

उन्होंने किसानों से अपनी आय बढ़ाने के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) से जुड़कर अपने उत्पादों के प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन में खुद को शामिल करने का आग्रह किया.

कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि किसानों को नई जानकारी, तकनीक और उन्नत जानकारी प्रदान करने में कृषि विस्तार की विशेष भूमिका है.

आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र ने कहा कि अईसीएआर कृषि में उच्च शिक्षा, अनुसंधान, नई स्वदेशी किस्मों की पहचान, प्रौद्योगिकियों के विकास, प्रयोगशाला से जमीन के बीच की खाई को पाटने और किसानों के साथ सीधे संपर्क के लिए प्रतिबद्ध है.

इस मौके पर कृषि सचिव संजय अग्रवाल के साथ-साथ आईटी और इलेक्ट्रॉनिक सचिव अजय प्रकाश साहनी भी उपस्थित थे.

share & View comments