scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशआज की राजनीति तथ्यों को चुन-चुनकर पेश करने की है: जयशंकर ने टीपू सुल्तान पर कहा

आज की राजनीति तथ्यों को चुन-चुनकर पेश करने की है: जयशंकर ने टीपू सुल्तान पर कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि इतिहास ‘जटिल’ है, और अब की राजनीति अपने हिसाब से तथ्यों को पेश करने की है तथा काफी हद तक टीपू सुल्तान के मामले में भी ऐसा ही हुआ है।

विदेश मंत्री ने दावा किया कि मैसूर के पूर्व शासक के बारे में पिछले कुछ वर्षों में एक ‘‘विशेष विमर्श’’ प्रचारित किया गया।

जयशंकर ने यहां ‘टीपू सुल्तान: द सागा ऑफ मैसूर इंटररेग्नम 1761-1799’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कुछ बुनियादी सवाल हैं जिनका आज हम सभी को सामना करना पड़ रहा है, कि हमारे अतीत को कितना छिपाया गया है, जटिल मुद्दों को कैसे नजरअंदाज किया गया है और कैसे तथ्यों को शासन की सुविधा के अनुसार ढाला गया है।

यह पुस्तक इतिहासकार विक्रम संपत ने लिखी है।

भाषा शोभना रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments