जयपुर, 10 मई (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि आज देश पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद कर रहा है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह भारतीय सेना के जवानों के साथ एक सैन्य चौकी पर खड़ी हुई हैं।
गहलोत ने लिखा, “इंदिरा (गांधी) जी, आज पूरा देश आपको याद कर रहा है।”
भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा के बाद गहलोत ने शाम में यह पोस्ट किया था।
गहलोत ने हालांकि सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कोई संदर्भ नहीं दिया।
वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.