नई दिल्ली: इनदिनों ट्विटर, फेसबुक, टिकटोक सहित अधिकतर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी सभी हाथ धोते नजर आ रहे हैं. यही नहीं ये सभी मिलकर यह भी बता रहे हैं कि हाथ कितनी देर धोना है और कैसे इसकी सफाई करनी है..और इसके साथ हाथ धोना अभियान में तब्दील हो चुका है और इसका नाम दिया गया है सेफ हैंड चैलेंज #SafeHands.
वैसे तो भारत में यह सेफ हैंड चैलेंज नामचीन लोग शुरू कर आम जन को बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या अब भारत में तेजी से बढ़ रही है. खबर लिखे जाने तक इसके संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 150 पहुंच चुकी है. और इसने देश के अधिकतर राज्यों में अपना संक्रमण दिखाना शुरू कर दिया है.
There are simple things we each must do to protect ourselves from #COVID19, including ? washing with ? & ? or alcohol-based rub.
WHO is launching the #SafeHands Challenge to promote the power of clean ? to fight #coronavirus.
Join the challenge & share your ? washing video! pic.twitter.com/l7MDw1mwDl— World Health Organization (WHO) (@WHO) March 13, 2020
लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले हफ्ते हाथ धोने के अभियान की शुरुआत की और लोगों को बताया कि किसी तरह से हाथ साबुन से या फिर अल्कोहल युक्त सेनेटाइज़र से धोना है. सोशल मीडिया के इस युग में डब्ल्यूएचओ ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए इसका ही सहारा लिया और हॉलीवुड कलाकार से लेकर खिलाड़ियों तक को सेफ हैंड चैलेंज से जोड़ा और यह चैलेंज अब भारत पहुंच चुका है और देखते ही देखते सेफहैंड चैलेंज ट्रेंड करने लगा है. टिकटॉक कलाकार भी दुनिया में हाथ धोने का वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं.
सबसे पहले इस मुहीम से जुड़े हमारे देश के खिलाड़ी और उन्होंने स्टार,कलाकार और नेताओं को इस अभियान का चैलेंज देना शुरू किया जिसके तहत अब सभी इस चैलेंज का हिस्सा बन कर अपने हाथ धोने का वीडियो शेयर कर रहे हैं. भारत में सेफहैंड (#SafeHand) अभियान का आगाज़ किया स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने. उन्होंने अपना हाथ धोते हुए वीडियो बनाया और उसे शेयर करते हुए खेल मंत्री किरेन रिजीजू, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को चैलेंज दिया और देशवासियों से कोरोना हैशटैग के साथ हाथ धोने की अपील की.
हाथ धोने का कारवां चल पड़ा
सिंधु के इस चैलेंज के बाद भारत की युवा धाविका और अंतरराष्ट्रीय ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हिमा दास भी इसका हिस्सा बनीं और उन्होंने भी अपना एक वीडियो बनाया और लोगों से कहा बार-बार हाथ धोना है और अच्छे से हाथ धोना है.
I accept your challenge @Pvsindhu1 @HimaDas8
We all can definitely stop the spread of #COVID2019 , I now challenge @smritiirani ji, @manikabatra_TT @AdnanSamiLive to make sure everyone washes hands properly. #SafeHandsChallenge @WHO https://t.co/BrOzcaYzMG pic.twitter.com/ehRLZwWUzJ— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 17, 2020
उन्होंने भी बॉक्सर और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, खिलाड़ी कुमार और अपनी फिटनेस के लिए प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरन रिजीजू सहित कई लोगों को चैलेंज किया है. हिमा और पीवी सिंधू का शुरू हुआ यह कारवां अब चल पड़ा है.
Thank you @KirenRijiju sir for accepting challenge. #SafeHandsChallenge @WHO https://t.co/7JRQzyvWHA
— Hima MON JAI (@HimaDas8) March 17, 2020
देश के खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने सिंधु और हिमा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है और लोगों से सुरक्षित और संक्रमण से बचने की अपील करते हुए वीडियो शेयर किया है और उन्होंने भी अपने राजनीतिक समकक्षों जिसमें स्मृति ईरानी सहित बॉलीवुड और खेल के दुनिया के कई लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस अभियान में शामिल हो चुके हैं और उन्होंने भी अपना हाथ धोते हुए वीडियो शेयर किया है.वह अपने प्रशंसकों को सिर्फ हाथ धोना ही नहीं सुखाने के लिए भी जानकारी दे रहे हैं.
हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है।
हम सभी कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से चिंतित है।इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज़ हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना।हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है। हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं।#SafeHandsChallenge World Health Organization (WHO) UNICEF
Sachin Tendulkar यांनी वर पोस्ट केले मंगळवार, १७ मार्च, २०२०
जबकि भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा भी सामने आई हैं और उन्होंने अपने बेटे के साथ लोगों को हाथ धोने की अपीन करने हुए कहा है कि देखिए इजान (सानिया का बेटा) भी ऐसा कर रहा है. सानिया बेटे को सैनेटाइजर से हाथ साफ करवा रही हैं.
बॉलीवुड भी धो रहा है हाथ
वैसे तो मुंबई में कोरोनावायरस के मद्देनजर सरकारी ऑफिस तक सात दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं वहीं फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. अमिताभ बच्चन ने तो भारत सरकार के लिए कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वह लोगों को बताते नजर आ रहे हैं कि क्या और कैसे करना है.
Thank You @DrTedros, for nominating me for the #SafeHands Challenge!#COVID19 surely is an uphill health and public safety task, but all of us are in this fight together!I further nominate @rogerfederer,@Cristiano and @imVkohli to take up this challenge! #coronavirus #StaySafe https://t.co/45glSxXkqP pic.twitter.com/7s7R4pIrrL
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 17, 2020
लेकिन सेफ हैंड चैलेंज को आगे बढ़ाया है फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने. दीपिका चेहरे पर मास्क लगाकर हाथ धोती नजर आ रही हैं जबकि अनुष्का भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को सावधानी बरतने और हाथ धोने की सलाह दी है.