scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशहाथों को धोना है कोरोना को भगाना है, #SafeHand चैलेंज में साथ आए खिलाड़ी और नेता

हाथों को धोना है कोरोना को भगाना है, #SafeHand चैलेंज में साथ आए खिलाड़ी और नेता

डब्ल्यूएचओ ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए सेफहैंड चैलेंज सहारा लिया और हॉलीवुड कलाकार से लेकर खिलाड़ियों तक को इससे जोड़ा और यह चैलेंज अब भारत पहुंच चुका है.

Text Size:

नई दिल्ली: इनदिनों ट्विटर, फेसबुक, टिकटोक सहित अधिकतर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी सभी हाथ धोते नजर आ रहे हैं. यही नहीं ये सभी मिलकर यह भी बता रहे हैं कि हाथ कितनी देर धोना है और कैसे इसकी सफाई करनी है..और इसके साथ हाथ धोना अभियान में तब्दील हो चुका है और इसका नाम दिया गया है सेफ हैंड चैलेंज #SafeHands.

वैसे तो भारत में यह सेफ हैंड चैलेंज नामचीन लोग शुरू कर आम जन को बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या अब भारत में तेजी से बढ़ रही है. खबर लिखे जाने तक इसके संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 150 पहुंच चुकी है. और इसने देश के अधिकतर राज्यों में अपना संक्रमण दिखाना शुरू कर दिया है.

लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले हफ्ते हाथ धोने के अभियान की शुरुआत की और लोगों को बताया कि किसी तरह से हाथ साबुन से या फिर अल्कोहल युक्त सेनेटाइज़र से धोना है. सोशल मीडिया के इस युग में डब्ल्यूएचओ ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए इसका ही सहारा लिया और हॉलीवुड कलाकार से लेकर खिलाड़ियों तक को सेफ हैंड चैलेंज से जोड़ा और यह चैलेंज अब भारत पहुंच चुका है और देखते ही देखते सेफहैंड चैलेंज ट्रेंड करने लगा है. टिकटॉक कलाकार भी दुनिया में हाथ धोने का वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं.

सबसे पहले इस मुहीम से जुड़े हमारे देश के खिलाड़ी और उन्होंने स्टार,कलाकार और नेताओं को इस अभियान का चैलेंज देना शुरू किया जिसके तहत अब सभी इस चैलेंज का हिस्सा बन कर अपने हाथ धोने का वीडियो शेयर कर रहे हैं. भारत में सेफहैंड (#SafeHand) अभियान का आगाज़ किया स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने. उन्होंने अपना हाथ धोते हुए वीडियो बनाया और उसे शेयर करते हुए खेल मंत्री किरेन रिजीजू, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को चैलेंज दिया और देशवासियों से कोरोना हैशटैग के साथ हाथ धोने की अपील की.

हाथ धोने का कारवां चल पड़ा

सिंधु के इस चैलेंज के बाद भारत की युवा धाविका और अंतरराष्ट्रीय ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हिमा दास भी इसका हिस्सा बनीं और उन्होंने भी अपना एक वीडियो बनाया और लोगों से कहा बार-बार हाथ धोना है और अच्छे से हाथ धोना है.

उन्होंने भी बॉक्सर और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, खिलाड़ी कुमार और अपनी फिटनेस के लिए प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरन रिजीजू सहित कई लोगों को चैलेंज किया है. हिमा और पीवी सिंधू का शुरू हुआ यह कारवां अब चल पड़ा है.

देश के खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने सिंधु और हिमा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है और लोगों से सुरक्षित और संक्रमण से बचने की अपील करते हुए वीडियो शेयर किया है और उन्होंने भी अपने राजनीतिक समकक्षों जिसमें स्मृति ईरानी सहित बॉलीवुड और खेल के दुनिया के कई लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस अभियान में शामिल हो चुके हैं और उन्होंने भी अपना हाथ धोते हुए वीडियो शेयर किया है.वह अपने प्रशंसकों को सिर्फ हाथ धोना ही नहीं सुखाने के लिए भी जानकारी दे रहे हैं.

‪हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है।

हम सभी कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से चिंतित है।‬‪इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज़ हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना।‬‪हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है। हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं।‬‪#SafeHandsChallenge World Health Organization (WHO) UNICEF

Sachin Tendulkar यांनी वर पोस्ट केले मंगळवार, १७ मार्च, २०२०

जबकि भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा भी सामने आई हैं और उन्होंने अपने बेटे के साथ लोगों को हाथ धोने की अपीन करने हुए कहा है कि देखिए इजान (सानिया का बेटा) भी ऐसा कर रहा है. सानिया बेटे को सैनेटाइजर से हाथ साफ करवा रही हैं.

बॉलीवुड भी धो रहा है हाथ

वैसे तो मुंबई में कोरोनावायरस के मद्देनजर सरकारी ऑफिस तक सात दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं वहीं फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. अमिताभ बच्चन ने तो भारत सरकार के लिए कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वह लोगों को बताते नजर आ रहे हैं कि क्या और कैसे करना है.

लेकिन सेफ हैंड चैलेंज को आगे बढ़ाया है फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने. दीपिका चेहरे पर मास्क लगाकर हाथ धोती नजर आ रही हैं जबकि अनुष्का भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को सावधानी बरतने और हाथ धोने की सलाह दी है.

share & View comments