scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशचीन सभी बिंदुओं से वापसी करे तभी माना जाएगा LAC पर हालात सामान्य : IAF प्रमुख

चीन सभी बिंदुओं से वापसी करे तभी माना जाएगा LAC पर हालात सामान्य : IAF प्रमुख

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि LAC से लगे इलाकों में डिसइंगेजमेंट की गई है. हम चीनी वायु सेना की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: एलएसी पर भारत-चीन के बीच तनाव अब जारी है. मंगलवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि LAC पर स्थिति सामान्य है, यह कहने के लिए पहले की स्थिति में लौटना होगा और सभी बिंदुओं से पूरी तरह से वापसी करनी होगी. हम LAC पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि LAC से लगे इलाकों में डिसइंगेजमेंट की गई है. हम चीनी वायु सेना की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. हमने रेडार और वायु रक्षा नेटवर्क की उपस्थिति बढ़ाई है. हमने उचित समय पर गैर-एस्केलेटर उपाय किए हैं.

चौधरी ने दिल्ली में कहा कि अग्निपथ योजना के तहत ‘एयर वॉरियर’ की भर्तियों को सुव्यवस्थित कर दिया गया है और इस साल दिसंबर में 3,000 अग्निवीर वायु को भारतीय एयर फोर्स में शामिल किया जाएगा… महिला अग्निवीरों की भर्ती की योजना अगले साल के लिए बनाई है.

आईएएफ प्रमुख ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को 6 महिने हो चुके हैं, अभी तक हमें किसी भी स्पेयर पार्ट्स की कमी महसूस नहीं हुई है. हमने पिछले कुछ सालों में स्वदेशी को काफी बढ़ावा दिया है और हमने 62,000 स्पेयर पार्ट्स को यहीं से खरीदा है. इसलिए हमारी निर्भरता यूक्रन, रूस से कम हुई है.

share & View comments