scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशजी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को यादगार बनाने के लिए दिल्ली में उद्यान को दिया गया भव्य रूप

जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को यादगार बनाने के लिए दिल्ली में उद्यान को दिया गया भव्य रूप

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) भारत की जी20 अध्यक्षता का जश्न मनाने के लिए दक्षिणी दिल्ली में नगर निगम के एक उद्यान को भव्य तरीके से सजाया गया है। उद्यान में इस प्रभावशाली समूह जी -20 का एक विशाल लोगो लगाने के साथ ही 20 अलंकृत स्तंभों के शीर्ष पर सदस्य राष्ट्रों के ध्वजों को लगाया गया है।

यह उद्यान ग्रेटर कैलाश में स्थित है और क्षेत्र के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तैयारियों को इतना भव्य रूप दिया गया है कि अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले राष्ट्राध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधि शहर और इसके लोगों की गर्मजोशी को याद रखेंगे।

जी20 नेताओं की शिखर बैठक 9 -10 सितंबर को होने वाली है। इसे ध्यान में रखकर बड़ी संख्या में प्रमुख सड़कों और शहर के अन्य क्षेत्रों की साफ सफाई की गई है तथा प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम की तैयारियों के तहत उनका सौंदर्यीकरण किया गया है।

भारद्वाज ने कहा कि कई स्थानीय निवासियों ने ग्रेटर कैलाश-2 के एम ब्लॉक मार्केट के सामने स्थित उद्यान को ‘जी20 पार्क’ कहना शुरू कर दिया है, जबकि औपचारिक रूप से यह नाम नहीं दिया गया है।

दिल्ली नगर निगम(एमसीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘20 स्तंभ गोथिक शैली के हैं जिनमें से प्रत्येक के शीर्ष पर एक झंडा है। इन्हें यूनानी स्वरूप देने के लिए ऐसा किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से दो शिल्पकार और 10 श्रमिक इस परियोजना पर काम कर रहे थे।

भारद्वाज ने सोमवार शाम उद्यान का जायजा लिया और कहा कि उद्यान जी20 की भारत की अध्यक्षता को यादगार बनाएगा।

‘लोगो’ के पीछे नीले रंग का एक बड़ा बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर विश्व का नक्शा प्रदर्शित किया गया है और जी20 का ‘लोगो’ है, जिसके नीचे ‘भारत 2023 इंडिया’ लिखा हुआ है।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments