बस्ती (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) बस्ती जिले में एक व्यक्ति ने कर्ज से बचने के लिए कथित तौर पर अपने अपहरण का नाटक रचा। पुलिस ने आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सत्येंद्र भूषण ने संवाददाताओं को बताया कि राजकुमार चौधरी (32) इसी महीने 15 जनवरी को कथित रूप से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सम्बन्धित थाने में दर्ज की गई थी।
उन्होंने कहा, ’18 जनवरी को जांच के दौरान चौधरी मथुरा में मिला। उसने कुबूल किया कि उस पर कई व्यक्तियों का लगभग 50 लाख रुपये का कर्ज था और ऋण न चुका पाने पर उसने अपने अपहरण की साजिश रची थी।’’
भूषण ने बताया कि उसने सबदेइया कलां मे अपनी मोटरसाइकिल, काला बैग और पर्स सड़क किनारे छोड़ दिया और कानपुर जाने के लिए बस में सवार हुआ। इसके बाद उसने प्रयागराज और फिर मथुरा के लिए ट्रेन पकड़ी।
चौधरी ने जिन लोगों से ऋण लिया था उनमें से एक ने बाद में पुरानी बस्ती थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता उमेश कुमार निषाद ने चौधरी पर धन का गबन करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि चौधरी ने कई लोगों से बड़ी रकम उधार ली थी, जिसमें उमेश कुमार निषाद से 15 लाख रुपये, सर्वेश से 11.5 लाख रुपये, यश चौधरी से चार लाख रुपये, अमन चौधरी से तीन लाख रुपये, जगदीश चौधरी से दो लाख रुपये और इंद्रासन से लिये गये 52 हजार रुपये शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
भाषा सं सलीम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.