scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअपनी प्रेमिका की हत्या को छिपाने के लिए बिहार के व्यक्ति ने तेलंगाना में नौ लोगों को मार डाला

अपनी प्रेमिका की हत्या को छिपाने के लिए बिहार के व्यक्ति ने तेलंगाना में नौ लोगों को मार डाला

वारंगल के पुलिस आयुक्त (सीपी) डॉ. रविंदर ने कहा कि कुएं से 21 मई और 22 मई को शव बरामद किए गए थे, जांच से पता चला है कि आरोपित संजय कुमार यादव ने रफीका की हत्या को छिपाने के लिए उन सभी को मार डाला, जिनके साथ उसका रिश्ता था.

Text Size:

हैदराबाद: तेलंगाना की वारंगल पुलिस ने एक 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर 9 लोगों मारने का आरोप है. यह व्यक्ति मूल रूप से बिहार का रहने वाला संजय कुमार यादव है जो कि छह साल से वारंगल में रह रहा था. संजय एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था, उसके साथ रिश्‍ता खराब होने के बाद उसने कथित तौर पर हत्या कर दी. इसके बाद अपने अपराध को छुपाने के लिए नौ अन्य लोगों की हत्या कर दी.

वारंगल के पुलिस आयुक्त (सीपी) डॉ. रविंदर ने कहा कि कुएं से 21 मई और 22 मई को शव बरामद किए गए थे, जांच से पता चला है कि आरोपित संजय कुमार यादव ने रफीका, जिसके साथ उसका रिश्ता था, की हत्या को छिपाने के लिए उन सभी को मार डाला.

गुरुवार को मकसूद, उसकी पत्नी, बेटी और तीन वर्षीय पोते के शवों को कुएं से निकाला गया था. एक दिन बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मकसूद के दो बेटों, एक दोस्त और दो अन्य लोगों के शव कुएं से निकाले गए. दरसअल, मकसूद की पत्नी ने संजय को धमकी दी थी कि वह अपनी गुमशुदा भतीजी के बारे में पुलिस से शिकायत करेगी.

इस महिला की हत्या भी संजय ने 6 मार्च को कर दी थी.

पुलिस के अनुसार 6 टीमें केस को सुलझाने के लिए लगायी गयी हैं. पुलिस ने कहा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कस्टडी में रखा गया है.

(एएनआई इनपुट के साथ)

share & View comments