scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' को खोलने के लिए BJP नेता हाईकोर्ट पहुंचे, बोले- CBI की निगरानी में जांच हो

जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ को खोलने के लिए BJP नेता हाईकोर्ट पहुंचे, बोले- CBI की निगरानी में जांच हो

ओडिशा हाई कोर्ट में दायर की जनहित याचिका में बीजेपी नेता ने लगभग चार दशकों से बंद भगवान जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' को खुलवाने की मांग की है. उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग की है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता समीर मोहंती ने शनिवार को ओडिशा उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की, जिसमें उन्होंने पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ (खजाना) को खोलने की मांग की गई है.

बीजेपी नेता ने कोर्ट से मांग की है कि कई वर्षों से बंद इस रत्न भंडार को जल्द से जल्द खुलवाया जाए और श्री जगन्नाथ मंदिर की डुप्लीकेट चाभी की भी जांच की जाए.

बता दें कि जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ (खजाना) की चाभियां बीते चार दशक से गायब है.

अधिकारियों के मुताबिक बीजेपी नेता ने मरम्मत और सजावट के लिए पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ (खजाना) को खोलने की अनुमति देने के लिए ओडिशा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. अधिकारियों ने बताया कि जनहित याचिका में ओडिशा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने श्री जगन्नाथ मंदिर की डुप्लीकेट चाबी और रत्न भंडार की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग की है.

इससे पहले साल 2018 एएसआई ने रत्न भंडार को खोलने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें भी चाभी नहीं मिली थी. एएसआई ने हाईकोर्ट में कहा था कि रत्न भंडार को मरम्मत की जरूरत है.

इस बीच, भगवान जगन्‍नाथ के बड़ाग्रही जगन्‍नाथ स्वैन महापात्र ने गुरुवार को वर्षों से पवित्र त्रिमूर्ति के नियमित अनुष्ठानों के दौरान पुराने आभूषणों के उपयोग पर नाराजगी व्यक्त की.

भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन-भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा ने गुरुवार शाम को ‘राजराजेश्वर बेशा’ धारण किया, जो ‘सुना बेशा’ के नाम से मशहूर है.

लगभग 4 दशक से नहीं खुला है ‘रत्न भंडार’

कहा जाता है कि राजा कपिलेंद्र देब एक पड़ोसी राज्य पर विजय प्राप्त करके भारी मात्रा में सोने के आभूषण लाए थे. उन्होंने 1460 में जीते गए सभी मूल्यवान आभूषण और सोना मंदिर को दान कर दिया था. तब से, रथ यात्रा के दौरान ‘सुना बेशा’ देवताओं के लिए एक प्रमुख अनुष्ठान रहा है.

पुराने दिनों में राजा कपिलेंद्र देबा के शासनकाल के दौरान, देवताओं ने लगभग 138 डिज़ाइन के सोने के आभूषण पहने थे. लेकिन आजकल देवी-देवताओं को केवल 35 प्रकार के आभूषणों से ही सजाया जाता है. इन आभूषणों का वजन 208 किलोग्राम है. पुरी जगन्नाथ मंदिर का ‘रत्न भंडार’ करीब चार दशकों से नहीं खुला है.

भगवान जगन्नाथ के ‘सुना बेशा’ को देखने के लिए 15 लाख से अधिक लोग पुरी पहुंचे.


यह भी पढ़ें: ‘GST दरों में कमी से उपभोक्ताओं के साथ न्याय हुआ है’, वित्तमंत्री बोलीं- केंद्र और राज्य को मिला लाभ


 

share & View comments