शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल), आठ मई (भाषा) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को शांतिनिकेतन परिसर में जमीन खाली करने के लिए विश्वभारती विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस के विरोध में बोलपुर के निकट तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेताओं और निवासियों का विरोध प्रदर्शन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
विश्वविद्यालय प्रशासन का आरोप है कि प्रख्यात अर्थशास्त्री ने शांतिनिकेतन परिसर में 0.13 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इस नोटिस के खिलाफ अमर्त्य सेन ने अदालत का रुख किया है।
अन्य दिनों की तरह सोमवार को लोगों ने धरना दिया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने सेन के आवास ‘प्रातिची’ के पास बने दो मंचों पर रवींद्रनाथ टैगोर के विरोध भरे गीत गाए। इन गीतों के जरिए उन्होंने विश्व-भारती द्वारा सेन को जारी बेदखली नोटिस की निंदा की गई।
शांति निकेतन और कोलकाता के स्थानीय निवासियों तथा बुद्धिजीवियों ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था।
हालांकि, केंद्रीय विश्वविद्यालय सप्ताह के अंत में रवींद्र जयंती समारोह आयोजित करने के अपने कार्यक्रम पर कायम है।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता महुआ बनर्जी ने ’‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि समारोह नौ मई को टैगोर की जयंती पर आयोजित किया जाएगा।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.