scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमदेश'कैश फॉर क्वेरी' के आरोप के बाद लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

‘कैश फॉर क्वेरी’ के आरोप के बाद लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को निचले सदन में पेश की गई 'कैश फॉर क्वेरी' में आचार समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ आरोपों पर लोकसभा से अपने निष्कासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को निचले सदन में पेश की गई ‘कैश फॉर क्वेरी’ में आचार समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था.

महुआ मोइत्रा को सदन के अंदर चर्चा के दौरान बोलने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद तृणमूल नेता ने लोकसभा के बाहर अपना बयान पढ़ा था.

उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी ने हर नियम तोड़ा है.

महुआ मोइत्रा ने कहा, “इस लोकसभा ने संसदीय समिति के हथियारीकरण को भी देखा है. विडंबना यह है कि आचार समिति, जिसे सदस्यों के लिए एक नैतिक दिशा-निर्देश के रूप में स्थापित किया गया था, आज इसका घोर दुरुपयोग किया जा रहा है, ठीक वही करने के लिए जो इसे कभी नहीं करना था. इसका उपयोग विपक्ष को कुचलने के लिए और हमें समर्पण के लिए ‘ठोक दो’ (कुचलने) का एक और हथियार बनाने के लिए किया जा रहा है.”

लोकसभा में टीएमसी सांसद को निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया.

मोइत्रा ने कहा, “मैं 49 साल की हूं और अगले 30 साल तक मैं आपसे संसद के अंदर और बाहर, गटर में और सड़कों पर लड़ूंगा…हम आपका अंत देखेंगे…यह आपके अंत की शुरुआत है.”

निष्कासित लोकसभा सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है जिसका ‘अस्तित्व ही नहीं है’.

मोइत्रा ने आगे आरोप लगाया कि निष्कर्ष पूरी तरह से दो निजी नागरिकों की लिखित गवाही पर आधारित हैं, जिनके संस्करण भौतिक दृष्टि से एक-दूसरे के विरोधाभासी हैं और उनसे जिरह करने का उनका अधिकार छीन लिया गया है.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद के ‘अनैतिक आचरण’ की जांच करने वाली आचार समिति की रिपोर्ट ने सिफारिश की थी कि मोइत्रा को लोकसभा से “निष्कासित किया जा सकता है” और केंद्र सरकार द्वारा “समय पर गहन, कानूनी, संस्थागत जांच” की मांग की गई थी.

रिपोर्ट को पिछले महीने पैनल में 6:4 के बहुमत से अपनाया गया था. मोइत्रा के कैश-फॉर-क्वेश्चन मामले पर रिपोर्ट से पता चला कि उन्होंने 2019 से 2023 तक चार बार यूएई का दौरा किया, जबकि उनके लॉगिन को कई बार एक्सेस किया गया था.


यह भी पढ़ें: ‘Cash For Query’ मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द, बोलीं- कोई सबूत नहीं मिले


 

share & View comments