scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशटीएमसी नेता काकोली घोष दस्तीदार सड़क दुर्घटना में घायल

टीएमसी नेता काकोली घोष दस्तीदार सड़क दुर्घटना में घायल

Text Size:

कोलकाता, 17 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की बारासात लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी की उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार एक दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गईं। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम के पास तब हुई जब उनके वाहन को एक कार ने टक्कर मार दी।

दस्तीदार को बारासात स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। दस्तीदार बारासात लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ रही हैं।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब दस्तीदार के वाहन को बाडू मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। संपर्क करने पर बारासात पुलिस जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह मामूली दुर्घटना है। हम वाहन के चालक से बात कर रहे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments