scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशटीएमसी बंगाल विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाने के विकल्प पर कर रही विचार

टीएमसी बंगाल विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाने के विकल्प पर कर रही विचार

Text Size:

कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने के विकल्प पर विचार कर रही है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव लाने की संभावना पर पार्टी के अंदर चर्चा जारी है।

घटनाक्रम से जुड़े तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने कहा, ‘‘हम राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने जिस तरह से विधानसभा और स्पीकर का अपमान कर रहे हैं, वह बंगाल के राजनीतिक इतिहास में अभूतपूर्व है। लेकिन हमें संवैधानिक विशेषज्ञों से यह विचा- विमर्श करने की भी जरूरत है कि क्या राज्यपाल के खिलाफ इस तरह का प्रस्ताव लाया जा सकता है और इसके क्या परिणाम होंगे। ’’

बंगाल के बजट सत्र के लिए तारीखों की घोषणा की जानी अभी बाकी है।

टीएमसी के उप मुख्य सचेतक तापस रे ने कहा कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन ‘‘राज्यपाल के कृत्य और राज्य से जुड़े विषयों में उनकी दखलअंदाजी अस्वीकार्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल के इतिहास में इस तरह से स्पीकर का कभी अपमान नहीं किया गया था। राज्यपाल के आचरण की निंदा की जानी चाहिये। ’’

वहीं, इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी के इस तरह के किसी कदम का विरोध करेगी।

राज्यपाल ने हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और स्पीकर बिमान बनर्जी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कई विषयों पर मांगी गई सूचना उन्हें (राज्यपाल को) मुहैया नहीं कराकर संवैधानिक नियमों का उल्लंघन किया है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments