कोलकाता, सात मार्च (भाषा) पूर्वोत्तर में अपना जनाधार मजबूत करने की कोशिश कर रही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोमवार को अपने तीन वरिष्ठ नेताओं को दो राज्यों में पार्टी के मामलों के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि विधायक और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मानस भुनिया को तत्काल प्रभाव से पार्टी की मेघालय इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया है। टीएमसी नियंत्रित बिधाननगर नगर निगम के अध्यक्ष सब्यसाची दत्ता को मेघालय इकाई का सह-प्रभारी नामित किया गया है। दत्ता, 2019 में टीएमसी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में चले गए थे लेकिन 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद वह ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले खेमे में फिर से शामिल हो गए।
राज्य स्तरीय एक अन्य नेता और पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी को टीएमसी की त्रिपुरा इकाई के राज्य प्रभारी के रूप में नामित किया गया है। बनर्जी ने भाजपा के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह विधानसभा चुनाव में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद पार्टी में लौट आए थे।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.