scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशतिरुमला बोर्ड के सदस्य ने गायों की मौत के मामले में पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

तिरुमला बोर्ड के सदस्य ने गायों की मौत के मामले में पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Text Size:

तिरुपति, 15 अप्रैल (भाषा) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के सदस्य जी भानु प्रकाश रेड्डी ने गायों की मौत के संबंध में अपने आरोपों से मंदिर प्रबंधन को कथित रूप से ‘‘बदनाम’’ करने के लिए पूर्व अध्यक्ष बी करुणाकर रेड्डी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

हालांकि, करुणाकर ने गायों की मौत की गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं, क्योंकि उन्होंने ‘‘कुछ भी गलत नहीं’’ किया।

करुणाकर ने 11 अप्रैल को संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि टीटीडी गोशाला में बड़ी संख्या में गायें मर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन महीनों में ‘‘लापरवाही’’ के कारण 100 गायों की मौत हुई है।

भानु प्रकाश ने शिकायत में कहा, ‘‘काल्पनिक आधार पर लगाए गए बेबुनियाद आरोप निश्चित रूप से मानहानि के बराबर हैं और वे आम जनता की नजर में मंदिर और उसके प्रशासन की प्रतिष्ठा को कम करते हैं। शिकायत को मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साझा किया गया। शिकायत में करुणाकर के दावों का खंडन किया गया है।

भानु प्रकाश ने कहा कि ये आरोप समाचारपत्रों और सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिससे ‘‘श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं और उनकी आस्था को चोट पहुंची है।’’ इसके मद्देनजर, भानु प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से पूर्व टीटीडी अध्यक्ष और ऐसे दावे करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

इस बीच, करुणाकर ने गायों की मौतों की गहन जांच की मांग दोहराते हुए कहा है कि वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी भी धमकी से नहीं डरूंगा, क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया।’’

युवजन श्रमिक रायतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की प्रेस विज्ञप्ति में करुणाकर रेड्डी ने कहा, ‘‘टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) श्यामला राव ने कहा कि 43 गायें मरी हैं, जबकि अध्यक्ष बी आर नायडू ने दावा किया कि यह संख्या 22 है। दोनों आंकड़े मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के इस दावे का खंडन करते हैं कि गोशाला में कोई मौत नहीं हुई।’’

मुख्यमंत्री, ईओ और अध्यक्ष पर विरोधाभासी आंकड़े उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए करुणाकर ने कहा कि वे इस मुद्दे को पारदर्शिता के साथ हल करने में विफल रहे हैं।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments