जयपुर, 15 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य की आठ करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है।
शर्मा ने यहां विभिन्न विभागों की वित्त वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा, ‘‘हमारी सरकार द्वारा लाए गए बजट के मूल में लोक कल्याण के कार्य निहित हैं, इसलिए संबंधित विभाग बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर देरी ना करें।’’
उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक उतारकर ही ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को साकार किया जा सकता है और तभी विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति संभव है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं को धरातल पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित अधिकारी एवं संवेदक द्वारा लापरवाही बरतने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति और किसानों को सिंचाई हेतु पानी सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 सहित विभिन्न कार्यों में देरी ना हो।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शहरों से लेकर दूरस्थ गांवों तक प्रभावी चिकित्सा तंत्र विकसित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने नगरीय विकास, स्वायत्त शासन, जल संसाधन, सिंचित क्षेत्र विकास, खेल एवं युवा मामले, पर्यटन एवं वित्त विभाग सहित विभिन्न विभागों की लंबित घोषणाओं की समीक्षा करते हुए तेजी से काम करने के निर्देश दिए।
भाषा पृथ्वी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.