नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) वर्ष 2006 के सनसनीखेज निठारी हत्याकांड में घटनाक्रम इस प्रकार है। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी किए जाने के खिलाफ दायर 14 याचिकाओं को खारिज कर दिया।
* 29 दिसंबर, 2006: निठारी गांव से सटे नोएडा के सेक्टर 31 में बंगला संख्या डी-5 के पीछे नाले में बोरियों में भरे 16 मानव खोपड़ियां, कंकाल के अवशेष और कपड़ों के टुकड़े मिले।
* 30 दिसंबर, 2006: कुछ और कंकाल मिले, जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित।
* 11 जनवरी, 2007: सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली।
* 13 फरवरी, 2009: गाजियाबाद अदालत ने निठारी के पहले मामले में सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को मौत की सजा सुनाई।
* 12 फरवरी, 2009: गाजियाबाद की विशेष सत्र अदालत ने पंढेर और कोली को 2005 में 14 वर्षीय रिम्पा हलदर की हत्या का दोषी ठहराया।
* 12 मई, 2010: कोली को दूसरे मामले में मौत की सजा सुनाई गई।
* 2010 से 2012: कोली को तीन और मामलों में मौत की सजा सुनाई गई।
* 16 जनवरी, 2021: कोली को निठारी के 12वें मामले में मौत की सजा सुनाई गई, पंढेर बरी।
* 26 मार्च, 2021: गाजियाबाद की अदालत ने सबूत नष्ट करने से जुड़े 13वें मामले में कोली को बरी कर दिया।
* 16 अक्टूबर, 2023: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोली और पंढेर को बरी किया।
* 3 मई, 2024: उच्चतम न्यायालय ने आरोपियों को बरी करने के खिलाफ याचिका पर नोटिस जारी किया।
* 3 अप्रैल, 2025: उच्चतम न्यायालय ने अपील पर सुनवाई शुरू की।
* 30 जुलाई, 2025: उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आरोपी को बरी करने के फैसले के खिलाफ 14 याचिकाएं खारिज कीं।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.