scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशजम्मू से सौहार्दपूर्वक अलग होने का समय शायद आ गया है: सज्जाद लोन

जम्मू से सौहार्दपूर्वक अलग होने का समय शायद आ गया है: सज्जाद लोन

Text Size:

श्रीनगर, 14 जनवरी (भाषा) पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने बुधवार को आरोप लगाया कि कश्मीर में विकासात्मक पहलों को लेकर जम्मू में एक ‘अतिशय विरोध’ है और शायद अब समय आ गया है कि दोनों क्षेत्र सौहार्दपूर्वक अलग हो जाएं।

लोन हाल ही में मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में घोषित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को जम्मू क्षेत्र में स्थानांतरित करने और जम्मू क्षेत्र को कश्मीर से अलग करने की मांग पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

लोन ने एक बयान में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह किया कि वह बडगाम में विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने के अपने चुनावी वचन को पूरा करें। उन्होंने कश्मीर में विकास परियोजनाओं के प्रति जम्मू में ‘अतिशय विरोध’ होने की बात कही।

हंदवाड़ा से विधायक लोन ने संस्थागत अखंडता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए अपने वचन पर खरा उतरना चाहिए और विश्वविद्यालय को बडगाम से स्थानांतरित नहीं करना चाहिए।

कश्मीर-केंद्रित परियोजनाओं के प्रति जम्मू के कुछ हिस्सों में ‘विरोध’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जम्मू प्रगति करे।

हाल ही में भाजपा विधायक शाम लाल शर्मा ने जम्मू क्षेत्र के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाते हुए इसे कश्मीर से अलग करने की मांग करके विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि, बाद में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष ने कहा था कि यह पार्टी का रुख नहीं है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments