जम्मू, तीन नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को सभी विभागों को परियोजनाओं के समय से क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि निर्णयों को ठोस परिणामों में बदला जाए।
यहां सचिवालय में मंत्रिपरिषद और प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि विकासात्मक प्रगति का आकलन करने और लोगों के मुद्दों के समाधान के लिए जम्मू संभाग में जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों की एक श्रृंखला शुरू की जाएगी।
यह बैठक सरकार द्वारा अगले छह महीनों के लिए जम्मू स्थित सचिवालय में अपना कामकाज स्थानांतरित करने के तुरंत बाद बुलाई गई थी। यह पुरानी ‘दरबार मूव’ प्रथा के अनुसार था – जिसमें मौसम बदलने पर जम्मू कश्मीर सरकार की प्रशासनिक राजधानी को श्रीनगर और जम्मू के बीच स्थानांतरित किया जाता था।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा और प्रशासनिक तैयारियों का आकलन करने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने चार साल के अंतराल के बाद ‘दरबार मूव’ की बहाली को ‘एक स्वागत योग्य अनुभव’ बताया।
आगामी चुनौतियों पर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार से ‘वास्तविक जमीनी स्तर पर परिणाम’ देने की उम्मीद है।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘योजना और चर्चा के सभी चरण पूरे हो चुके हैं। अब समय आ गया है कि निर्णयों को जमीनी स्तर पर ठोस परिणामों में बदला जाए।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
