scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशटीकू तलसानिया अस्पताल में भर्ती, उनकी हालत में हो रहा सुधार: बेटी शिखा तलसानिया

टीकू तलसानिया अस्पताल में भर्ती, उनकी हालत में हो रहा सुधार: बेटी शिखा तलसानिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) अभिनेता टीकू तलसानिया मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है। उनकी बेटी और अभिनेत्री शिखा तलसानिया ने रविवार को यह जानकारी दी।

शनिवार को सोशल मीडिया पर टीकू तलसानिया के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आई थीं। पहले खबर आई थी कि टीकू तलसानिया (70) को दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन बाद में उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने ‘एनडीटीवी’ को बताया कि उन्हें मस्तिष्काघात हुआ है।

शिखा तलसानिया ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रशंसकों और ‘फॉलोअर्स’ को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए भावनात्मक समय है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिताजी अब काफी बेहतर हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।’’

शिखा ने कहा, ‘‘हम कोकिला अंबानी अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों के प्रति उनके द्वारा किए गए हर कार्य के लिए आभारी हैं और उनके प्रशंसकों के प्रति भी उनके अपार प्रेम के लिए आभारी हैं।’’

टीकू तलसानिया ‘‘ये जो है जिंदगी’’ और ‘‘सजन रे झूठ मत बोलो’’ जैसे धारावाहिकों के साथ-साथ ‘‘अंदाज अपना अपना’’, ‘‘हम हैं राही प्यार के’’, ‘‘इश्क’’, ‘‘हीरो नंबर 1’’ और ‘‘हंगामा’’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह गुजराती रंगमंच पर भी सक्रिय रहे हैं।

अभिनेता को आखिरी बार 2024 में आई फिल्म ‘‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’’ में देखा गया था।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments