scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशसंसद की सुरक्षा में चूक के बाद दिल्ली विधानसभा के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संसद की सुरक्षा में चूक के बाद दिल्ली विधानसभा के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) संसद भवन में हाल ही में हुई सुरक्षा में चूक को देखते हुए दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। इस दौरान वाहनों तथा पास की सख्ती से जांच की गई।

सूचना और प्रचार निदेशालय (डीआईपी) के माध्यम से उचित पुष्टि और सत्यापन के बाद ही पास जारी किए गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पर्याप्त संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है, जो विधानसभा के बाहर लोगों और वाहनों की आवाजाही की निगरानी कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगंतुकों के साथ-साथ मीडियाकर्मियों के लिए भी डीआईपी के माध्यम से उचित पुष्टि और सत्यापन के बाद पास जारी किए गए। विधानसभा के एक अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को जारी किए गए पास की जांच की और सुरक्षाकर्मियों ने विधानसभा परिसर में प्रवेश से पहले उनकी तलाशी ली।’

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने पहले ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि पहले की तुलना में आगंतुकों की जांच इस बार सख्त रहेगी।

गोयल ने कहा था कि विधानसभा के हर सत्र से पहले अधिकारियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की एक बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाती है।

अध्यक्ष के अनुसार, ”विधानसभा सत्र के दौरान आगंतुकों को पास लेना पड़ता है और यह केवल उन्हीं को जारी किया जाता है जो विधायकों की सिफारिश पर आते हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष के हस्ताक्षर के बिना पास जारी नहीं किए जाते हैं।”

भाषा अभिषेक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments