scorecardresearch
Sunday, 2 February, 2025
होमदेशबहराइच में बाघ का शव बरामद

बहराइच में बाघ का शव बरामद

Text Size:

बहराइच (उप्र), एक फरवरी (भाषा) बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में शनिवार को गश्त पर निकले वन विभाग के एक दल ने बाघ का शव बरामद किया। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफ़ओ) बी. शिवशंकर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रभाग के सदर बीट में शनिवार सुबह गश्त के दौरान वन विभाग के दल को जंगल में एक बाघ का शव मिला।

उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ मौके की जांच की गयी। बाघ के शव को कब्जे में लेकर तीन पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया।

डीएफओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघ की उम्र लगभग 12 वर्ष आंकी गयी है। उन्होंने कहा कि बाघ के आंख, नाखून और कैनाइन सुरक्षित हैं, इसलिए स्वाभाविक मृत्यु प्रतीत हो रही है।

डीएफओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बाघ का विसरा सुरक्षित कर इसे विस्तृत जांच के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजा जा रहा है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments