scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशमहू के सैन्य छावनी क्षेत्र में घूमता नजर आया बाघ, वन विभाग ने निगरानी बढ़ाई

महू के सैन्य छावनी क्षेत्र में घूमता नजर आया बाघ, वन विभाग ने निगरानी बढ़ाई

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), आठ मई (भाषा) इंदौर जिले के महू स्थित सैन्य छावनी क्षेत्र में रविवार रात एक बाघ घूमता नजर आया जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आने के बाद वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदौर के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) नरेंद्र पंडवा ने सोमवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘सीसीटीवी फुटेज की जांच से पुष्टि हुई है कि महू के सैन्य छावनी क्षेत्र में रविवार रात घूमता पाया गया जानवर बाघ ही है। हमारा दल इस क्षेत्र में बाघ को खोज रहा है।’

डीएफओ ने बताया, ‘हम महू के आस-पास के इलाकों में ड्रोन के जरिये भी बाघ को खोजेंगे। हालांकि, लगता है कि बाघ इस इलाके से निकलकर महू के नजदीकी जंगलों में दाखिल हो चुका है।’’

उन्होंने बताया कि महू के सैन्य छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वन विभाग ने कई बार समझाया है कि वे खासकर मांसाहारी भोजन का बचा हुआ हिस्सा खुले में न फेंकें।

पंडवा ने कहा, ‘‘महू क्षेत्र में बेसहारा कुत्तों की आबादी पर नियंत्रण भी जरूरी है। इन कुत्तों के शिकार के लिए बाघ और तेंदुआ जैसे जंगली जानवर अक्सर जंगलों से बाहर निकलकर मानवीय आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं।’’

डीएफओ ने बताया कि जंगलों से घिरे महू क्षेत्र में देवास के खिवनी अभयारण्य और खंडवा के वन क्षेत्रों की ओर से बाघों का आना-जाना पहले भी होता रहा है।

भाषा हर्ष

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments