scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशरणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में मतृ पाया गया बाघ

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में मतृ पाया गया बाघ

Text Size:

जयपुर, 22 सितंबर (भाषा) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर हुई लड़ाई के बाद तीन वर्षीय नर बाघ मृत पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उप मुख्य वन संरक्षक और उप क्षेत्रीय निदेशक रामानंद भास्कर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वन रक्षकों ने रविवार सुबह खंडार रेंज में बाघ के शव को देखा, जिस पर चोट के निशान थे।

भास्कर ने कहा, ‘प्रारंभिक साक्ष्यों के अनुसार बाघ, टी-2312 की मौत क्षेत्रीय संघर्ष के दौरान हुई।’

इस घटना के साथ ही राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की संख्या घटकर 72 रह गई है।

भाषा कुंज शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments