वायनाड (केरल), छह फरवरी (भाषा) वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि वायनाड जिले में मृत पाए गए दो बाघ शावकों को एक अन्य बाघ ने मार डाला था। उन्होंने बताया कि शावकों के शरीर पर हमले के कारण चोटें आई थीं।
लगभग एक वर्ष की आयु के दो बाघ शावकों को वन निरीक्षकों ने बुधवार को दोपहर के समय वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के कुरिचियाट रेंज के थथूर खंड के मायाकोली क्षेत्र में मृत पाया।
व्याथिरी वन प्रभाग के अंतर्गत एक कॉफी बागान में एक अन्य बाघ का शव देखा गया, लेकिन उसकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि बाघ के जबड़े का निचला हिस्सा टूटा हुआ था, जिससे लगता है कि आपसी लड़ाई के कारण उसे चोट लगी होगी।
मायाकोली में नर शावक सड़क पर मृत पाया गया तथा क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान मादा शावक लगभग 50 मीटर दूर मृत पाई गई।
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.