(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) सलमान खान ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शानदार शुरुआत के लिए बुधवार को अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। फिल्म ने पहले तीन दिनों में 240 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है।
प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अनुसार रविवार को रिलीज हुई मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म ने अब तक भारत में 180.50 करोड़ रुपये और विदेशों में 59.50 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है, जिससे फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 240 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म ने भारत में 148.50 करोड़ रुपये (शुद्ध) कमाई की है।
अभिनेता सलमान खान ने एक बयान में कहा, ‘‘दर्शकों और प्रशंसकों से ‘टाइगर 3’ को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। उन्होंने फिल्म को शानदार शुरुआत दी है और मुझे खुशी है कि फिल्म की तीसरी कड़ी भी सफलता की कहानी रच रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘‘टाइगर 3’ एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। इसलिए फिल्म को मिल रहे बेशुमार प्यार को देखकर यह मेरे लिए और खास हो गई है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म दुनियाभर में दर्शकों का मनोरंजन करती रहेगी।’’
सलमान खान, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ अभिनीत यह फिल्म दीपावली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है।
फिल्म निर्माण कंपनी ने बताया कि ‘टाइगर’ सीरीज की इस फिल्म ने सप्ताहांत में ‘‘धमाकेदार’’ शुरूआत की।
शाहरुख खान-अभिनीत ‘पठान’ के बाद जासूसी की पृष्ठभूमि वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान अपने परिवार और देश दोनों को बचाने के लिए जासूसी करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.