scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमुंबई के कई हिस्सों में 14 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ आंधी आने का पूर्वानुमान: आईएमडी

मुंबई के कई हिस्सों में 14 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ आंधी आने का पूर्वानुमान: आईएमडी

Text Size:

मुंबई, 13 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम को मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से जुड़ी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को शाम या रात के समय बारिश होने या गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई है। महानगर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

आईएमडी ने सोमवार को पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

भाषा संतोष धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments