scorecardresearch
Friday, 5 December, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश के तीन युवकों ने सेना की अग्निवीर परीक्षा पास की

अरुणाचल प्रदेश के तीन युवकों ने सेना की अग्निवीर परीक्षा पास की

Text Size:

इटानगर, पांच दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के सुदूर आलो क्षेत्र के तीन युवाओं ने भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार चयनित उम्मीदवार-जारी बगरा, टोनी दोजी और यम्पर नाडा-अब औपचारिक भर्ती के लिए जोरहाट स्थित असम रेजिमेंट भर्ती कार्यालय जाएंगे।

रक्षा जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि अलोंग और बसार क्षेत्रों के रहने वाले इन तीनों युवाओं ने भौगोलिक चुनौतियों, सीमित प्रशिक्षण सुविधाओं और संसाधनों की कमी के बावजूद कठोर तैयारी और दृढ़ संकल्प के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता सीमा क्षेत्रों में भारतीय सेना के निरंतर मार्गदर्शन और पहुंच कार्यक्रमों का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सेना की उस पहल की प्रभावशीलता को दर्शाती है जिसके तहत दूरदराज के इलाकों में प्रतिभा को निखारने के लिए मार्गदर्शन, अभ्यास सत्र और व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

पिछले कुछ वर्षों में सेना ने अरुणाचल प्रदेश में अपने युवा सहभागिता कार्यक्रमों को तीव्र किया है, ताकि दुर्गम भूभाग और सीमित सुविधाओं वाले क्षेत्रों में भी रक्षा सेवाओं में अवसर सुलभ हो सकें।

उनकी उपलब्धि को मान्यता देने के लिए, तीन दिसंबर को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं की दृढ़ता की सराहना की गई और उन्हें अपने सैन्य करियर में भी इसी समर्पण भाव को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी सशस्त्र बलों में करियर के अवसर तलाशने के लिए प्रेरित करना था।

भाषा तान्या नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments