गाजियाबाद, 11 फरवरी (भाषा) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने के बाद वह पुल की रेलिंग से टकराकर हिंडन नदी तट पर गिर गयी, जिसके कारण उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार रात उस समय हुआ जब तीनों युवक गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।
क्षेत्राधिकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले देव गुप्ता (18) और सोनू (20) तथा अलीगढ़ के ललित (22) के रूप में की गयी है।
पुलिस इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.