scorecardresearch
Saturday, 14 September, 2024
होमदेश‘आईसी 814’ प्रकरण से तीन साल पहले CIA को मिली थी भारतीय यात्री विमान हाईजैक होने की साजिश की जानकारी

‘आईसी 814’ प्रकरण से तीन साल पहले CIA को मिली थी भारतीय यात्री विमान हाईजैक होने की साजिश की जानकारी

मौजूदा अवर्गीकृत सीआईए दस्तावेज़ में ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चले कि हाईजैक की साजिश को खत्म करने के लिए इस्लामाबाद पर दबाव डाला गया था या नई दिल्ली को कोई विशेष चेतावनी दी गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: अगस्त 1996 में तैयार किए गए एक गुप्त ज्ञापन के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेशी खुफिया सेवा, सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी को इस्लामी चरमपंथी संगठन हरकत-उल-अंसार के सूत्रों से जानकारी मिली थी कि यह समूह “नागरिक विमानों के खिलाफ आतंकवादी कार्रवाई” करने पर विचार कर रहा था.

यह चेतावनी, जिसमें यात्रियों और वीआईपी विमानों दोनों के लिए खतरों का उल्लेख है, इंडियन एयरलाइंस के विमान के हाईजैक से तीन साल पहले आई थी, जिसे जेल में बंद हरकत के विचारक और आयोजक मसूद अज़हर अल्वी की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था.

अब सार्वजनिक किए गए ज्ञापन में कहा गया है, “भारत में नागरिक विमानों पर हमलों में पश्चिमी देशों के लोग हताहत हो सकते हैं, क्योंकि उस देश में बड़ी संख्या में पश्चिमी पर्यटक आते हैं.”

ज्ञापन में दर्ज किया गया है कि 1994 की शुरुआत में जब भारतीय अधिकारियों ने संगठन के क्षेत्रीय सैन्य कमांडर सज्जाद खान, जिसे सज्जाद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है, के साथ माटीगुंड गांव के पास अजहर को गिरफ्तार किया था, हरकत-उल-अंसार ने 13 लोगों को बंधक बनाया था, जिनमें से 12 पश्चिमी नागरिक थे.

ज्ञापन में दर्ज किया गया है कि इन अपहरणों के बाद, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस निदेशालय ने हरकत को दी जाने वाली अपनी वित्तीय सहायता को कम कर दिया था, जिसका अनुमान सीआईए ने लगाया था कि यह सहायता 30,000 से 60,000 डॉलर प्रति माह के बीच थी.

दस्तावेज़ में कहा गया है कि आईएसआई की फंडिंग में कमी “संभवतः इस चिंता के कारण थी कि समूह के साथ उसके संबंध संयुक्त राज्य अमेरिका को पाकिस्तान को आतंकवाद के राज्य प्रायोजकों की सूची में डालने के लिए प्रेरित करेंगे”.

मौजूदा अवर्गीकृत सीआईए दस्तावेज़ में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अपहरण की साजिश को समाप्त करने के लिए इस्लामाबाद पर कोई दबाव डाला गया था या नहीं. ऐसा कोई दस्तावेज़ भी नहीं है जो यह बताए कि नई दिल्ली को बढ़े हुए खतरे के बारे में कोई विशेष चेतावनी दी गई थी.

कश्मीर से जुड़े मुद्दों को देखने वाले रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने याद करते हुए कहा, “विमानन को खतरे का कुछ सामान्य संकेत था, लेकिन मुझे किसी साजिश के बारे में कोई विशेष खुफिया जानकारी साझा किए जाने की कोई याद नहीं है.”

अज़हर की गिरफ्तारी के बाद, हरकत-उल-अंसार ने पश्चिमी सरकारों पर उसकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से एक अभियान शुरू किया. पहले पीड़ित यूनाइटेड किंगडम के नागरिक टिम हाउसगो और डेविड मैके थे, जिनकी रिहाई के लिए हरकत-उल-अंसार ने अज़हर और उसके साथी जिहादी नसरुल्लाह लंगरियाल की रिहाई की मांग की थी.

हालांकि, इस्लामाबाद पर गहन कूटनीतिक दबाव डाले जाने के बाद, दोनों लोगों को 17 दिनों के बाद बिना किसी नुकसान के रिहा कर दिया गया.

उसी साल अक्टूबर 1994 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र अहमद उमर सैयद शेख — जिसे अंततः कंधार में इंडियन एयरलाइंस के बंधकों के बदले आतंकवादियों के आदान-प्रदान के हिस्से के रूप में रिहा किया गया था — ने नई दिल्ली के डाउनमार्केट पहाड़गंज में एक गेस्ट हाउस से चार ब्रिटिश नागरिकों के अपहरण की साजिश रची.

पीड़ितों को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पास एक सेफ हाउस में ले जाया गया, जहां खुफिया अधिकारियों ने 31 अक्टूबर को उनका पता लगाया. इसके बाद गोलीबारी हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के कमांडो अभय सिंह यादव मारे गए. सभी चार बंधक बचाव अभियान से सुरक्षित बाहर निकल आए.

आखिरकार, 5 जुलाई 1995 को, अल-फरान नामक एक संदिग्ध संगठन ने पहलगाम से पांच पश्चिमी पर्यटकों को बंधक बना लिया. बंधकों में से एक, नॉर्वे के नागरिक हैंस क्रिस्टन ऑस्ट्रो का सिर कटा हुआ शव मिला और उनके पेट पर “अल-फरान” शब्द गुदा हुआ था. एक दूसरे अवर्गीकृत सीआईए नोट में सुझाव दिया गया कि तब भी, संयुक्त राज्य अमेरिका को पता था कि अल-फरान हरकत-उल-अंसार का एक मुखौटा संगठन था.

सीआईए ज्ञापन में दर्ज किया गया है कि शेष बंधकों, ब्रिटेन के कीथ मैंगन और पॉल वेल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका के डोनाल्ड हचिंग्स और जर्मनी के डर्क हसर्ट को 13 दिसंबर 1995 को गोली मार दी गई. दस्तावेज़ के अनुसार, आईएसआई से मिलने वाली फंडिंग में कमी के बाद, हरकत-उल-अंसार “अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के विदेशी समर्थकों के साथ अपने संबंधों का विस्तार करने का प्रयास कर रहा था, जो अमेरिका के घोर विरोधी हैं और समूह को अमेरिकी हितों पर हमला करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं”.

इसमें आगे कहा गया है कि आईएसआई सहायता पूरी तरह से बंद कर देने से “समूह को (अल-कायदा प्रमुख ओसामा) बिन लादेन जैसे अमेरिका विरोधी अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समर्थकों से धन स्वीकार करने की अधिक संभावना होगी.”

यह भी अनुमान लगाया गया था कि दबाव के कारण हरकत-उल-अंसार, जो 1995 में प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के खिलाफ तख्तापलट के प्रयास से जुड़ा था, पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है.

डॉन रैसलर जैसे विशेषज्ञों ने कहा है कि अल-कायदा और अज़हर के बीच संबंध कम से कम 1993 से हैं, जब जिहादी नेता संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ लड़ने वाले इस्लामवादियों की सहायता के लिए सोमालिया गया था. अल-कायदा ने उस समय सोमाली जिहादियों को प्रशिक्षित करने और उनकी सहायता करने के लिए कई प्रमुख कमांडरों को भी तैनात किया था.

पाकिस्तान में जिहादी संगठनों के ए टू जेड नामक अपनी किताब में पाकिस्तानी विद्वान मुहम्मद आमिर राणा ने लिखा है कि इस अवधि के दौरान बिन लादेन और अज़हर ने दो बैठकें भी कीं, एक केन्या में और दूसरी सऊदी अरब में. दोनों संगठनों ने 1997 में अफगान सेना के खिलाफ तालिबान के साथ मिलकर लड़ाई भी लड़ी थी.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने अंततः 1997 में हरकत-उल-अंसार को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया. संगठन ने इसके जवाब में दो समूहों के नाम अपनाए, जो इसे बनाने के लिए एकजुट हुए थे, हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी और हरकत-उल-मुजाहिदीन.

अगस्त 1998 में दार-एस-सलाम और नैरोबी में संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावासों पर अल-कायदा द्वारा बमबारी के बाद, जवाबी कार्रवाई में अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह की सुविधाओं पर बमबारी की गई. उन सुविधाओं को हरकत-उल-अंसार के साथ साझा किया गया था.

कंधार में अपनी रिहाई के बाद, अज़हर ने हरकत-उल-अंसार के विभिन्न गुटों को फिर से एकजुट करके जैश-ए-मुहम्मद का गठन किया और आईएसआई की सक्रिय सहायता से उनकी संपत्तियों और कार्यालय सुविधाओं पर कब्ज़ा कर लिया.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘आईसी 814’ ने किया ISI के लिए महंगा PR — इसने दिखाया रॉ का नागरिकों पर अत्याचार


 

share & View comments