scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशलाउडस्पीकर गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत, दो लोगों पर मामला दर्ज

लाउडस्पीकर गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत, दो लोगों पर मामला दर्ज

Text Size:

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) मुंबई के विक्रोली इलाके में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए लगाए गए दो लाउडस्पीकर के गिरने से तीन वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार सुबह आंबेडकर नगर में घटी, जब गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जा रहा था।

विक्रोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता जान्हवी राजेश सोनकर उस गली में खेल रही थी जहां लाउडस्पीकर लगे हुए थे। तभी एक व्यक्ति पुराने कपड़ों का गट्ठा लिए वहां से गुजरा।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि उस व्यक्ति के कपड़ों का गट्ठर तारों में उलझ गया, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर लगे दो लाउडस्पीकर एक के बाद एक बच्ची पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के आयोजक सार्वजनिक क्षेत्र में लाउडस्पीकरों को सुरक्षित तरीके से रखने में विफल रहे।

पुलिस ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले स्थानीय मंडल के अध्यक्ष विनोद परमार और पुराने कपड़ों के कबाड़ व्यापारी सैयद गुरन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments