scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशउमरिया जिले में तीन साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिरा, बचाव कार्य जारी

उमरिया जिले में तीन साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिरा, बचाव कार्य जारी

Text Size:

उमरिया, 24 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में उमरिया जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को तीन साल का एक बच्चा फिसल कर 200 फुट से अधिक गहरे खुले बोरवेल में गिर गया, अब उसे बचाने का प्रयास जारी है।

जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर बंदर छड़ गांव में गौरव दुबे अपने चाचा भोला दुबे के खेत में खेल रहा था तब वह एक खुले बोरवेल में गिर गया।

उन्होंने कहा कि बच्चे को सांस लेने में मदद करने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन डाली जा रही है और उसतक पहुंचने के लिए एक समानांतर छेद खोदा जा रहा है। प्रशासन के अनुसार माना जा रहा है कि बच्चा जमीन से लगभग 40 फीट नीचे फंसा हुआ है।

श्रीवास्तव ने मौके पर बताया कि कि बचाव अभियान में शामिल होने के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम जबलपुर से उमरिया रवाना हो रही है।

ग्रामीणों के अनुसार बच्चा सुबह करीब दस बजे बोरवेल में गिर गया। उनके मुताबिक जब दो घंटे तक वह नहीं दिखा तो उसके परिजन ने उसकी तलाश की तब हादसे का पता चला।

भाषा सं दिमो दिमो राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments