कोलकाता, दो फरवरी (भाषा) कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में रविवार को मैनहोल साफ करते समय नाले में गिर जाने के बाद तीन मजदूर लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंटाला इलाके में कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में चमड़ा इकाइयों के अपशिष्ट से भरे मैनहोल को साफ करते समय एक मजदूर फिसल कर 20 फुट नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद दो अन्य मजदूर भी अंदर गिर गए।
उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन बल और दमकल विभाग के कर्मचारी मजदूरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान फरजान शेख, हसी शेख और सुमन सरदार के रूप में हुई है।
यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों ने मैनहोल कवर के नीचे काम करने के लिए जाते समय मास्क पहना था या नहीं। कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों मजदूर निगम की टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘वे औद्योगिक इकाई प्रबंधन की टीम का हिस्सा होंगे।’’
भाषा आशीष देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.