scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमुंबई में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन श्रमिक हुए बेहोश

मुंबई में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन श्रमिक हुए बेहोश

Text Size:

मुंबई, 13 अप्रैल (भाषा) पश्चिमी उपनगर कांदिवली में बुधवार को एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूर बेहोश हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना एकता नगर इलाके में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के सार्वजनिक शौचालय में अपराह्न हुई।

अधिकारी ने कहा कि मजदूर विजय गोपाल केसरी (20), गौतम जैन (30) और मकबुल रज्जाक शेख उपनगर के ऑस्कर अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक बीते 20 दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। पिछले महीने, एक सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी और उन्हें काम पर रखने वाले ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments