scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशकोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में नाले में गिरने से तीन मजदूरों की मौत

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में नाले में गिरने से तीन मजदूरों की मौत

Text Size:

कोलकाता, दो फरवरी (भाषा) कोलकाता के बंटाला इलाके में लेदर कॉम्प्लेक्स में रविवार को मैनहोल साफ करते समय नाले में गिर जाने के बाद तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में चमड़ा इकाइयों के अपशिष्ट से भरे मैनहोल को साफ करते समय एक मजदूर फिसल कर 20 फुट नीचे गिर गया। दो अन्य मजदूरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे भी नाले में गिर गए।

उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन बल और अग्निशमन दल के कर्मियों ने एक घंटे की तलाश के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान फरजान शेख, हसी शेख और सुमन सरदार के रूप में हुई।

यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों मजदूरों ने मैनहोल कवर के नीचे उतरते समय मास्क पहना था या नहीं।

नगर निगम मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात की जांच करेंगे कि सफाई में शामिल एजेंसी और ठेकेदार ने सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया या नहीं। हम घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’’ मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष करते हुए हकीम ने कहा, ‘‘यह उत्तर प्रदेश नहीं है। हम हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते हैं और उन्हें असहाय नहीं छोड़ते।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हकीम को पहले यह बताना चाहिए कि गार्डन रीच क्षेत्र में ऊंची इमारतें क्यों गिर गईं, जिससे मौतें हुईं और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या उपाय किए गए।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन मजदूरों की मौत शहर और उसके बाहरी इलाकों में मैनहोल की सफाई के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं के उल्लंघन की ओर भी इशारा करती है।’’

कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों मजदूर निगम की टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘वे लेदर कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन टीम का हिस्सा थे।’’

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments