scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमुंबई में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत

मुंबई में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत

Text Size:

मुंबई, 10 मार्च (भाषा) मुंबई के उपनगर कांदिवली में बृहस्पतिवार दोपहर एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब सफाई कर्मचारी एकता नगर इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक में सफाई करने के लिए घुसे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके साथ एक अन्य कर्मचारी भाग्यशाली रहा कि वह टैंक में नहीं उतरा था। तीनों कर्मचारियों से कोई संकेत नहीं मिलने पर वह वहां से भाग गया।

स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद, दमकल और पुलिस कर्मियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बेहोश कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सफाई कर्मचारियों को किसने काम पर रखा था और इस सिलसिले में कांदिवली पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments