ठाणे, चार नवंबर (भाषा) ठाणे में हज यात्रा कराने का वादा करके एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक ट्रैवल एजेंसी के तीन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर के मुंब्रा निवासी 53 वर्षीय पीड़ित ने 2018 और 2019 के बीच हुई कथित धोखाधड़ी के संबंध में रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने में देरी का कारण नहीं बताया गया।
आरोपी मुंब्रा के अमृत नगर में ‘ट्रैवल एजेंसी’ चलाता था।
मुंब्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ित ने आरोपियों की ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से अपने और परिवार के लिए हज यात्रा बुक की थी और उन्हें 20,15,000 रुपये का भुगतान किया था। आरोपियों ने न तो यात्रा की व्यवस्था की और न ही पैसे वापस किए।’
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रविवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
