scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशपुलवामाः मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

पुलवामाः मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

एक आतंकी को गुरुवार को मार दिया गया था, वहीं दो आतंकवादी सुबह फिर से एनकाउंटर शुरू होने के बाद मारे गए. हथियारों के बड़े जखीरे के साथ उनके शव बरामद किए गए.

Text Size:

श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

जहां आतंकवादियों में से एक को गुरुवार को मार दिया गया था, वहीं दो आतंकवादी सुबह फिर से एनकाउंटर शुरू होने के बाद मारे गए. पंजरन गांव के लस्सीपोरा इलाके में मुठभेड़ स्थल से शुक्रवार को हथियारों के बड़े जखीरे के साथ उनके शव बरामद किए गए.

सूत्रों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की सटीक सटीक पहचान और वे किस आतंकवादी समूह से जुड़े थे इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है.

पंजरन गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद गुरुवार को ऑपरेशन शुरू किया गया .घेराव कड़ा करने पर आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया. एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान शुरू

वहीं सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने वेरीनाग क्षेत्र के नौगाम गांव में घेराव और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की.

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके में अतिरिक्त सैन्य बलों को भेजा गया है.’

share & View comments