श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार देर रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के तीन आतंकवादी मारे गए. इनमें से एक आतंकवादी हाल में श्रीनगर में बिहार के एक फेरी वाले की हत्या में शामिल था.
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में इमामसाहब इलाके के तुलरान में सोमवार रात को घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.
पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से संबद्ध टीआरएफ से संबंधित थे. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘शोपियां मुठभेड़ की जानकारी : लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) के तीन आतंकवादी मारे गए. (आतंकवादियों की) पहचान का पता लगाया जा रहा है. हथियार और गोला बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. तलाश जारी है.’
#ShopianEncounterUpdate: 03 #terrorists of LeT (TRF) killed. Identification being ascertained. #Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/rXyDGvedeL
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 11, 2021
इसके बाद, कश्मीर के आईजी (पुलिस महानिदेशक) विजय कुमार ने बताया कि तीन आतंकवादियों में से एक आतंकवादी बिहार के रहने वाले फेरीवाले वीरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल था. कश्मीर जोन पुलिस ने आईजी के हवाले से ट्वीट किया, ‘ तीन आतंकवादियों में से एक की पहचान गंदेरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है, जो बिहार के एक फेरीवाले वीरेंद्र पासवान की हत्या के बाद शोपियां चला गया था.
#ShopianEncounterUpdate: Out of 03 killed #terrorists, one terrorist has been identified as Mukhtar Shah of #Ganderbal, who shifted to #Shopian after killing one street hawker Virendra Paswan of Bihar: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/0vgygLxLpr
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 11, 2021
पासवान की पांच अक्टूबर को शहर के हवल इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आतंकवादियों ने उस दिन बांदीपोरा जिले के नायदखाई इलाके में एक स्थानीय टैक्सी अड्डे के अध्यक्ष मोहम्मद शफी लोन की भी हत्या कर दी थी.
आईजी विजय कुमार ने कहा- कल हमने शोपियां में दो जगहों पर एक ऑपरेशन शुरू किया जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए हैं और 2 आतंकवादी शोपियां के फीरीपोरा इलाके में छुपे हुए हैं. हम ऑपरेशन जारी रखेंगे.
आईजी ने आगे कहा, ‘हाल के दिनों में 7 नागरिकों को आतंकवादियों ने मारा था. हमने आतंकवादियों के खिलाफ एक आक्रामक अभियान शुरू किया है, जिसके बाद श्रीनगर और अनंतनाग में एक-एक आतंकी को मार गिराया है जबकि बांदीपुर में एक की मौत और पांच को गिरफ्तार किया है.’
यह भी पढ़े: NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस पर जासूसी का लगाया आरोप, शिकायत दर्ज कराई