श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. भारतीय सेना ने बताया कि फिलहाल ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है. सेना ने यह भी बताया कि दो आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े रहे हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. बल ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है.
(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: महा. सरकार गृह मंत्री देशमुख की जांच कराएगी, यह भी पता लगाएगी परमबीर सिंह ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया