scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपुलवामा में जैश के शीर्ष कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

पुलवामा में जैश के शीर्ष कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

मारा गया जैश का कमांडर 2017 में सीआरपीएफ के शिविर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे.

Text Size:

श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया. मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि मारा गया जैश का कमांडर 2017 में सीआरपीएफ के शिविर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था.

पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘मारे गए तीन आतंकवादियों की शिनाख्त नसीर पंडित और उमर मीर (दोनों स्थानीय) और एक पाकिस्तानी खालिद भाई के रूप में हुई. खालिद जेईएम का शीर्ष कमांडर था और 2017 में लेथपोरा में सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.’

मारे गए नागरिक की पहचान रईस अहमद डार के रूप में हुई है. रईस उस मकान के मालिक का बेटा है जिसमें सभी आतंकवादी छिपे थे. वहीं, डार का भाई मोहम्मद यूनिस गोली लगने से घायल हो गया है. सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में दो अन्य जवान घायल हुए हैं.

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के डोलीपोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर गिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

मुठभेड़ स्थल के पास और आस-पास के क्षेत्रों में पत्थरबाजों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की खबरें के बीच प्रशासन ने पुलवामा में कर्फ्यू लगाने के साथ-साथ मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ तस्वीरें और पोस्ट अपलोड करने से रोकने के लिए प्रशासन ने श्रीनगर शहर में भी मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को बहुत धीमा कर दिया है.

share & View comments